'ब्रह्मास्त्र' की पहली एनिवर्सरी पर फैन्स को अयान मुखर्जी का तोहफा, पार्ट 2 का प्रोमो रिलीज कर दिया बड़ा अपडेट

अयान मुखर्जी ने ब्रह्मस्त्र के पार्ट 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसे जानने के बाद फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अगर आपको अब तक इस बारे में नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'ब्रह्मास्त्र' की पहली एनिवर्सरी पर फैन्स को अयान मुखर्जी का तोहफा
नई दिल्ली:

ब्रह्मास्त्र आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में आलिया और रणबीर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म को आए आज 1 साल पूरा हो गया है. आज के इस खास दिन पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अयान ने ब्रह्मस्त्र के पार्ट 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसे जानने के बाद फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अगर आपको अब तक इस बारे में नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, ब्रह्मास्त्र के एक साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने पार्ट 2 को लेकर ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के शुरूआती कांसेप्ट की झलकियां दिखाते हुए लिखा, "ब्रह्मास्त्र - पार्ट 2 देव अर्ली कॉन्सेप्ट आर्ट वर्क, ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के विज़न और कहानी पर लगातार कुछ महीनों से काम कर रहा है. इस स्पेशल डे पर टीम ब्रह्मास्त्र के लिए, हमारी इंस्पिरेशन की कुछ प्रमुख तस्वीरें शेयर करने का मन हुआ".

एक वीडियो को शेयर करते हुए अयान ने लिखा, "पहला जन्मदिन मुबारक हो, ब्रह्मास्त्र. आपकी सारी क्रिएटिविटी, कड़ी मेहनत और फिल्म मेकिंग और लाइफ के सभी लेसन के लिए थैंक्यू. ब्रह्मास्त्र जर्नी की अगले फेज से कुछ अर्ली आर्ट वर्क शेयर करूंगा". इससे पहले अप्रैल 2023 में अयान ने  ऑफिशियली 'ब्रह्मास्त्र 2 और 3' की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, "वक्त आ गया है- ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ के कुछ अपडेट शेयर करने के लिए. पार्ट 1 पर सभी प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद...मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करने के विजन पर फोकस कर रहा हूं. जो मुझे पता है भाग 1 के मुकाबले में बड़ी और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगी. मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए".

Featured Video Of The Day
Lucknow पहुंचे Shubhanshu Shukla, Airport पर Deputy CM Brajesh Pathak ने किया स्वागत | UP News
Topics mentioned in this article