गिटार लेकर खड़ा बच्चा फौजी बनकर करना चाहता था देश सेवा, आज एक्टिंग देख खड़े हो जाते हैं बड़े-बड़े दिग्गज...पहचाना क्या?

फोटो में गिटार के साथ दिख रहा ये लड़का आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार है, जिनकी एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े दिग्गज पानी भरते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, खुद सुपरस्टार्स भी इनके फैन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तस्वीर में दिख रहा मासूम बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी एक्टिंग देखकर लगता है मानों हम फिल्म नहीं देख रहे हैं, बल्कि वो शख्स हमसे साक्षात बात कर रहा है. ऐसी रियलिस्टिक एक्टिंग वो एक्टर्स ज्यादा करते हैं, जो थिएटर्स से निकलकर आए हैं. भले ही इन्हें बॉलीवुड में बड़ा नाम ना मिल रहा हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में इनकी एक्टिंग की छाप पड़ चुकी है. कमर्शियल सिनेमा में ऐसे एक्टर्स को अपनी स्टारडम वाली पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी रही है. ऐसा ही एक नाम है, उस एक्टर का, जो सिनेमा का 'हाथी राम चौधरी' के नाम से मशहूर है. इस तस्वीर में क्रीम रंग की हैट लगाए और हाथ में गिटार लिए दिख रहा यह एक्टर वही है, जिसकी एक्टिंग देखने के बाद बड़े-बड़े एक्टर्स खड़े हो जाते हैं.
 

सेना में जाना चाहता था ये एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसने मुंबई में दो महीने में 20 करोड़ रुपये में 2 फ्लैट्स खरीदे हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म कमांडो में खतरनाक विलेन बने एक्टर जयदीप अहलावत की, जो कभी देश सेवा करना चाहते थे. हरियाणा के रोहतक जिले के महम गांव खरकड़ा में पैदा हुए जयदीप एमए पास हैं. वह इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी वह एसएसबी इंटरव्यू पास नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में आने का मन बना लिया. जयदीप ने ग्रेजुएशन के बाद ही पंजाब और हरियाणा में होने वाले स्टेज शो में काम करना शुरू कर दिया था.

पर्दे पर हासिल की महारत

उन्होंने साल 2008 में एक्टिंग इंस्टीट्यूट एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया था. यहां उनकी मुलाकात एक्टर विजय वर्मा, सनी हिंदुजा और राजकुमार राव से हुई थी. साल 2008 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म नर्मीन में गेस्ट अपीयरेंस किया था. इसके बाद साल 2010 में उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म आक्रोश मिली, जिसमें उन्होंने पप्पू तिवारी नाम का रोल किया. 2010 में ही उन्होंने अक्षय की फिल्म खट्टा मीठा में काम किया. फिर उनकी एक्टिंग के दम पर उन्हें काम मिलता गया. ना सिर्फ सिल्वर स्क्रीन बल्कि सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर भी उनका जादू चल गया. यहां वह बार्ड ऑफ ब्लड, पाताल लोक, ब्लडी ब्रदर्स और द ब्रोकन न्यूज़ में दिखे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Match | Nepal Protest | PM Modi Manipur Visit | Syed Suhail