लड़के ने फुटपाथ पर किया ऐसा डांस लोग हो गए इमोशनल, छोड़ डाला रियलिटी शो को पीछे, बोले- असली टैलेंट सड़कों पे

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के गाने पर इस लड़के ने फुटपाथ पर ऐसा डांस किया है, लोग ताली बजाते नहीं थक रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लड़के ने माधुरी के गाने पर किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

भारत के लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है. अब हर शहर की गली और नुक्कड़ पर टैलेंट दिख रहा है और यह टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है. बस कमी है तो ऐसे लोगों को मौका मिलने की. चाहे एक्टिंग हो या फिर डांस, रील के जमाने में अब तकरीबन लोगों का टैलेंट बाहर निकलकर आ रहा है. अब दिल्ली से एक कलाकार लड़के का डांस वायरल हो रहा है. यह लड़का बेहद दयनीय अवस्था में दिल्ली के फुटपाथ पर डांस करता है और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल करता है. अब माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आजा नचले' के हिट सॉन्ग 'ओ रे पिया' पर इस लड़के के डांस मूव्स हर किसी को दिवाना बना रहे हैं.

फुटपाथ पर डांस कर रहे लड़के का वीडियो वायरल 

दिल्ली के फुटपाथ पर एक ट्रेंड डांसर की तरह सॉन्ग ओ रे पिया पर नाच रहे इस शख्स का नाम गौतम पासवान है. गौतम फटे-पुराने कपड़ों में सॉन्ग ओरे पिया पर परफेक्ट डांस मूव्स कर रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी इसकी तारीफ में ताली बजा देगा. गौतम के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन में जरा भी कमी नहीं हैं. अब इस लड़के के इस डांस वीडियो पर लोगों के खूब लाइक्स आ रहे हैं. इस वीडियो पर 24 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स तारीफ से भर चुका है.

यहां करें क्लिक- लड़के का डांस वीडियो

लड़के  के डांस पर फिदा हुए लोग 

गौतम के इस वेल-ट्रेंड डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'शानदार और जबरदस्त'. एक और यूजर ने लिखा है, 'दिल छू लिया यार तुमने'.  एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'इंडिया का टैलेंट सड़क पर धक्के खा रहा है'. वहीं, कई लोगों ने कहा है कि उन्होंने इस कलाकार को दिल्ली की सरोजनी नगर मार्किट के बाहर डांस करते हुए देखा है. कई लोगों ने इस लड़के के डांस को माधुरी के डांस से बेहतर बताया है. वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो में लड़के के डांस पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किये हैं. बता दें, अपने एक इंटरव्यू में गौतम पासवान ने बताया था कि कई बार पुलिस वाले भी उन्हें फुटपाथ से हटाने आए थे, लेकिन उनकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने के बाद अब ऐसा नहीं होता. इसके बाद से गौतम आज भी सड़क पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा