मुक्केबाज लवलीना ने पक्का किया भारत के नाम कांस्य पदक, बॉलीवुड बोला- शांत रहो, फोकस बनाए रखो...

टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) का आज 8वां दिन है. गुरुवार को मैरी कॉम की हार के बाद अब महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भारत के नाम एक मेडल पक्का कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने पक्का किया भारत के नाम कांस्य पदक
नई दिल्ली:

टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) का आज 8वां दिन है. गुरुवार को मैरी कॉम की हार के बाद अब महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भारत के नाम एक मेडल पक्का कर लिया है. असम की 23 साल की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत अपने नाम दर्ज की है.  पिछली साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुईं लवलीना यूरोप अपने अभ्यास के लिए नहीं जा सकीं थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने अभ्यास में कमी नहीं छोड़ी. वहीं अब बता दें कि बॉक्सर लवलीना का 69 कैटेगरी में सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. यह मुकाबला बुधवार को होगा. लवलीना की शानदार जीत के बाद अब ग्लैमरस वर्ल्ड से भी लगातार बधाइयों का सिलसिला बंध गया है. 

फरहान अख्तर ने लवलीना बोरगोहेन को बधाई देते हुए लिखा है, 

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने लवलीना को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

Advertisement

फिल्म मेकर संगीत सिवान ने भी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को जमकर बधाइयां दी हैं वे लिखते हैं

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Speech: इससे अच्छा मौका कहां मिलता.. Operation Sindoor पर क्या बोले चंद्रशेखर?
Topics mentioned in this article