Sardarji 3 in Pakistan: दिलजीत दोसांझ की 'सरदारजी 3' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, जानें पाकिस्तान में हिट हुई या फ्लॉप?

Sardarji 3 hit or flop in Pakistan: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर जहां विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो गई है. जानें हिट रही या फ्लॉप?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sardarji 3 hit or flop in Pakistan: दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 पाकिस्तान में हिट हुई या फ्लॉप?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवादों का सामना कर रही है.
  • फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हानिया आमिर पर विवाद के चलते भारत में रिलीज नहीं हुई.
  • सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में सलमान खान की सुल्तान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ा है.
  • जानें पाकिस्तान में सरदार जी 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Sardarji 3 Hit or Flop in Pakistan: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. फिल्म जगत से इसे लेकर कमेंट आ रहे हैं और हाल ही में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी दिलजीत दोसांझ को लेकर कमेंट किया है. विवादों के चलते ही इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है. लेकिन सरदार जी 3 पाकिस्तान में 27 जून को रिलीज हो चुकी है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में सरदार जी 3 का कैसा कलेक्शन रहा है.

सरदार जी 3 पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में सलमान खान की सुल्तान का ओपनिंग डे कलेक्शन का नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में दो दिन में लगभग 7 करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. भारतीय रुपये में ये कलेक्शन दो करोड़ 15 लाख रुपये बनता है. 

सरदार जी 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है. इस बात की जानकारी दिलजीत दोसांझ की टीम ने दी है. फिल्म ने दुनिया भर में 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान के एक सिनेमाघर का शो हाउसफुल नजर आ रहा ह.

सरदार जी 3 के प्रोड्यूसर ने की तौबा

सरदार जी 3 फिल्म के प्रोड्यूसर गुणबीर सिंह सिद्धू पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फ्यूचर में काम करने को लेकर तौबा कर चुके हैं. उन्होंने एनडीटीवी को बताया था कि भारत में फिल्म के रिलीज नहीं होने से उन्हें 40 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है. वह भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला