सैयारा, महावतार नरसिम्हा, सुपरहीरो फिल्म ने 25 से 27 जुलाई वाले वीकेंड में कमाए इतने करोड़

Box Office Report: 25 जुलाई से 27 जुलाई 2025 के बीच सैयारा, महावतार नरसिम्हा और हॉलीवुड फिल्म द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स ने कमाए कितने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैयारा, महावतार नरसिम्हा और द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर ये वीकेंड कुछ खास रहा है. सैयारा का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा हर दिन के साथ अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा कर रही है. हॉलीवुड फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' ने भी तीन दिन में अच्छा कलेक्शन किया. अगर सैयारा की बात करें तो शुक्रवार को इसने 18.50 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने 10 दिन में 250 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जबकि ग्रॉस कलेक्शन 383 करोड़ रुपये का रहा. 

महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को रिलीज हुई और इसने तीन दिन में 11.35 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को इसने 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. शनिवार को 150 फीसदी की बढ़त के साथ 3.25 करोड़ कमाए, और रविवार को इसमें फिर 110 फीसदी की छलांग लगाते हुए 6.50 करोड़ से 7.00 करोड़ रुपये की कमाई की. हिंदी में महज 3 दिन में महावतार नरसिम्हा का कुल कलेक्शन अब 11.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है, और ये फिल्म उत्तर भारत में लंबी थिएट्रिकल दौड़ के लिए तैयार दिख रही है.

हॉलीवुड फिल्म द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स ने तीन दिन में 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म का बजट लगभग 2300 करोड़ रुपये है जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 2500 करोड़ रुपये से ज्यदा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 25 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Divya Deshmukh World Chess Champion: विमेंस वर्ल्ड चेस चैंपियन दिव्या देशमुख का पहला इंटरव्यू