एक ही सुपरस्टार के साथ दोनों बहनों ने किया डेब्यू, बड़ी को मिला स्टारडम तो छोटी को मौत...ये बच्चियां हैं नामी स्टार सिस्टर्स, पहचाना क्या?

ये दोनों बहनें फिल्म इंडस्ट्री की नामी सिस्टर्स रह चुकी हैं. दोनों ने ही अपने जमाने के सुपरस्टार के साथ डेब्यू किया था. जहां एक बुलंदियों पर पहुंच गई तो वहीं दूसरी गुमनाम होकर रह गई. इन्हें पहचान पाए आप?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉलीवुड की फेमस स्टार सिस्टर्स हैं ये बच्चियां
नई दिल्ली:

किस्मत के भी खेल कितने न्यारे होते हैं. अब इन दो मासूम सी बच्चियों की तस्वीर को ही ले लीजिए. ये तस्वीर बॉलीवुड से जुड़े परिवार की दो बच्चियों की है. दोनों ने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस किस्मत आजमाई. एक पहली ही फिल्म से शौहरत की बुलंदियों पर सवार हो गई, जबकि दूसरी को एक्टिंग रास नहीं आई. पहली ने अपने दौर के सुपरस्टार के साथ घर बसाया, लेकिन शादी लंबी नहीं चली. दूसरी ने अपने उसी सुपरस्टार जीजा के साथ करियर की शुरुआत की. इत्तेफाक देखिए उसका करियर भी लंबा नहीं चल सका. क्या आपने पहचाना किस्मत की दो अलग-अलग नावों पर सवार इन दो बहनों को.

मासूम सी खुशी से छलक रहे ये चेहरे हैं डिंपल कपाड़िया और उनकी बहन सिंपल कपाड़िया के. डिंपल कपाड़िया तो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया में बेहतरीन दौर देखा है. बॉबी जैसी फिल्म से उनकी पहली पारी शुरू हुई और वो रातोंरात स्टार बन गई. शादी के बाद पर्दे पर वापसी की तब भी बुलंदियों को छूने से उन्हें कोई रोक नहीं सका. वो अब भी फिल्मों और ओटीटी पर सक्रिय हैं. लेकिन उनकी बहन सिंपल कपाड़िया की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही. सिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में किस्मत आजमाई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पर्दे के पीछे रह कर उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का काम शुरू किया. यहां उनकी किस्मत चमकी और काम चल निकला, लेकिन किस्मत का फैसला उनके लिए कुछ और ही था.

डिंपल कपाड़िया ने करियर के शुरुआती दिनों में ही उस दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के नौ साल बाद 1982 में ही दोनों अलग भी हो गए. राजेश खन्ना संग शुरू हुआ जिंदगी का नया सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. राजेश खन्ना के साथ यही इत्तेफाक सिंपल कपाड़िया के संग भी जुड़ा. सिंपल कपाड़िया ने साल 1977 में अनुरोध फिल्म में राजेश खन्ना संग डेब्यू किया, लेकिन उनके करियर की गाड़ी भी बीच रास्ते में ही अटक गई. इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग को चुना. ये काम चला जरूर लेकिन कैंसर के बेरहम पंजे उन्हें जकड़ने आ गए और उनकी मौत हो गई.

ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Rohini Yadav ने परिवार से तोड़ा नाता | Breaking News | Tejashwi Yadav