'बॉर्डर' से डिलीट कर दिया गया था वो सीन, जिसे 27 साल बाद सुनकर भी सनी देओल की आंखों में आ जाते हैं आंसू

जब से सनी देओल ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की है तब से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं, सनी ने अभी फिल्म की स्टारकास्ट रिवील नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल ने बताया बॉर्डर से कौनसा सीन हुआ था डिलीट
नई दिल्ली:

सनी देओल की बॉर्डर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को जिस किसी ने भी देखा उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. आज भी लोग जब इस फिल्म को देखते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अब जबसे सनी देओल ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की है तब से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं, सनी ने अभी फिल्म की स्टारकास्ट रिवील नहीं की है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 भी कोई ना कोई धमाका जरुर करेगी. सनी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक सीन का जिक्र किया है जिसे डिलीट कर दिया गया था.

ये सीन हुआ था डिलीट

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बॉर्डर के सीन के बारे में बताया जो बाद में डिलीट कर दिया गया था. सनी ने कहा- फिल्म के आखिर में मैं एक मंदिर में जाता हूं जहां एक लाइट जली नजर आती है. मैं वहां जाता हूं तो सारे सोल्जर्स बैठे होते हैं जो मर चुके हैं. मैं उन्हें बताता हूं कि तेरे घर की छत ठीक करा दी है. तुम चिंता मत करो जो तुम चाहते थे वो सब हो गया है. तुम जिस दुनिया में वो जन्नत है वहां पर लड़ाई नहीं होती है. उस सीन को जब भी मैं पढ़ता था तो रोना आ जाता था. इतना प्यार सीन था.

Advertisement

फैंस ने की बॉर्डर 2 के लिए सीन की मांग

सनी देओल से इस सीन से सुनने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 में इस सीन को इस्तेमाल करने की मांग कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये समय है जब बॉर्डर दोबारा रिलीज होनी चाहिए. यंगर जनरेशन को इस फिल्म की वैल्यू के बारे में नहीं पता है. एक ने लिखा- बॉर्डर को दोबारा रिलीज करो और ये सीन उसमें एड करो. एक ने लिखा- फिर से आए बॉर्डर 2 और ये सीन पिक्चर की शुरुआत में हो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, Putin और Zelenskyy से कह दी बड़ी बात | NDTV India
Topics mentioned in this article