बॉर्डर की कंजी आंखें, घुंघराले बाल वाली इस एक्ट्रेस को 28 साल में पहचानना होगा मुश्किल, फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल बदल गई

Border actress sharbani Mukherjee then and now: 1997 में आई फिल्म बॉर्डर तो आपको याद होगी, इसमें सुनील शेट्टी की वाइफ का रोल निभाने वाली शरबानी मुखर्जी 28 सालों में कितना बदल गई है, आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border actress sharbani Mukherjee Then & Now: 28 सालों में इतना बदल गई बॉर्डर की एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में भारत-पाकिस्तान वॉर को लेकर कई सारी फिल्में बनी है, इनमें से एक बॉर्डर भी है जो 1997 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर लीड रोल में थे. वहीं, एक्ट्रेस के रूप में पूजा भट्ट, तब्बू और शरबानी मुखर्जी के साथ ही राखी गुलजार ने भी आईकॉनिक रोल प्ले किया था. बॉर्डर फिल्म के कई एक्टर और एक्ट्रेस आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में जो 28 साल में पूरी तरह से बदल गई हैं और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा हैं.

इतना बदल गई सुनील शेट्टी की ऑन स्क्रीन वाइफ


बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी के अपोजिट उनकी वाइफ का रोल शरबानी मुखर्जी ने निभाया था. इन दोनों पर फिल्माया गाना तो चलो... आज भी फैंस को खूब पसंद आता हैं. इसमें शरबानी मुखर्जी की एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती की तारीफ हुई थीं, उनकी कंजी आंखें, गोरा चेहरा और प्यारी सी स्माइल ने गाने में जान छिड़क दी थी. 28 साल बाद शरबानी मुखर्जी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा हैं. लाल रंग का सूट पहने शरबानी बेहद ही प्यारी लग रही हैं, सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं शरबानी
1997 में बॉर्डर फिल्म से डेब्यू करने वाली शरबानी मुखर्जी को बॉलीवुड में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं मिला, उसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख किया. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्में भी की हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. साल 2010 में शरबानी को पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर के म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद किया था, घर आजा सोनिया गाने में उन्होंने एक गूंगी और बहरी लड़की का रोल प्ले किया था. बता दें कि शरबानी मुखर्जी रानी मुखर्जी और काजोल की कजिन लगती हैं. शरबानी भले ही बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर
sharbanimukherji नाम से बने पेज पर वह अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनके लुक्स को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Protest In Turkey: तुर्की में क्यों भड़के दंगे? | Istanbul Clashes | X Ray Report
Topics mentioned in this article