मेघदीप बोस और मनोज यादव का 'बूंदा बांदी' गाना रिलीज, दिल छू लेंगें गाने के बोल

मेघदीप बोस एक प्रसिद्ध संगीत निर्माता हैं. उन्होंने भारत, केदारनाथ, छिछोरे जैसी कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया है. वहीं अब उन्होंने अपनी अलग गाने बनाने की शुरुआत कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मेघदीप का बूंदा बांदी गाना रिलीज
नई दिल्ली:

मेघदीप बोस एक प्रसिद्ध संगीत निर्माता हैं. उन्होंने भारत, केदारनाथ, छिछोरे जैसी कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया है. वहीं अब उन्होंने अपनी अलग गाने बनाने की शुरुआत कर दी है. हाल ही में उनका गाना 'बूंदा बांदी' (Boonda Bandi) रिलीज हुआ है. इस गाने और गाने को बोलों ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस गाने में शेखर रवजियानी ने आवाज दी है. वहीं मनोज यादव ने इस खूबसूरत गाने के लिरिक्स लिखे हैं. 

मानसून पर आधारित है गाना 
बता दें कि यह 'बूंदा बांदी'  गाना मानसून पर आधारित है. इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे पहले स्कूल जाते हैं और बारिश होने पर घर से ही पढ़ाई करते हैं, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई होने के बाद से वे स्कूल और टीचर को मिस करते हैं. जिसके बाद उनकी टीचर अपने स्टूडेंट से मिलने के लिए आती हैं. बारिश की बूंदा बांदी का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा. 

Advertisement

गाने को लेकर पहले से ही क्लियर थे
इस गाने को लेकर मेघदीप और मनोज यादव काफी उत्साहित थे. मेघदीप कहते हैं कि वे पहले इस गाने के बोलों के गजल बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में शेखर ने इसे गाना बनाने की बात कही. जब  यह गाना कंपोज होकर तैयार था तो यह सच में काफी सुकून दे रहा था. एक  इंटरव्यू में मेघदीप कहते हैं कि "मैं पहले से क्लियर था कि मैं लस्ट और रोमांस के ऊपर गाना नहीं बनाऊंगा. मैं वास्तविकता को दिखाना चाहता हूं. मैंने मनोज को गाना लिखते वक्त कहा था कि गाना रुहानी लेवल पर लिखें. आपको बता दें कि इससे पहले उनकी गजल 'मैंने देखा' भी रिलीज हुई थी. जिसे लोगों द्वारा काफी प्यार मिला."  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article