बोनी कपूर ने शेयर किया 20 साल में वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन पोस्ट, श्रीदेवी कनेक्शन देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

बोनी कपूर ने अपनी वेट लॉस जर्नी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी एक बड़ा हिस्सा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बोनी कपूर के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंकाया
नई दिल्ली:

वेट लॉस करना आसान नहीं है. जहां वजन कम करने में कई साल लग जाते हैं तो कई लोग महीनों में ही यह करिश्मा कर दिखाते हैं. वहीं बात जब सेलेब्स की आती है तो वह खुद को तो वजन घटाने के लिए मोटीवेट करते ही हैं फैंस को भी एक प्रेरणा देते हुए नजर आते हैं. इसी बीच बोना कपूर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस को भी रिएक्शन देने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि उन्होंने एक अपने 20 साल में वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई है. 

दिवंगत श्रीदेवी के पति और निर्माता बोनी कपूर ने अपने बड़े पैमाने पर वजन घटाने के परिवर्तन की पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है, जो कि फिटनेस गोल्स सेट कर रही है. शेयर की गई फोटो एक कोलाज है. फोटो में बाईं ओर 2004 की एक पुरानी फोटो है, जिसमें बोनी अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ पोज़ दे रहे हैं. जबकि दाईं ओर बोनी फिट अवतार में दिख रहे हैं. 

Advertisement

इस वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन पोस्ट को कैप्शन देते हुए बोनी कपूर ने कोई शब्द इस्तेमाल नहीं किए, बस कुछ खुश चेहरे के इमोजी कैप्शन में डाले. इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, उनके चचेरे भाई और एक्टर संजय कपूर ने लिखा, "वाह," और ताली बजाने वाले इमोजी कमेंट में लिखे. एक्टर दर्शन कुमार ने भी ताली बजाते हाथों और काले दिल वाले इमोजी शेयर किए. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल, द न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की अनुशासित आहार संबंधी आदतों पर बात की थी. इसके अलावा, उन्होंने श्रीदेवी की मौत के बाद हुई चुनौतीपूर्ण पूछताछ और लाई-डिटेक्टर टेस्ट पर भी चर्चा की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा