पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए बोनी कपूर, बोले भगदड़ मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है नाम

हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की बढ़ती मुसीबतों पर बोनी कपूर ने एक्टर को सपोर्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोनी कपूर ने अल्लू अर्जुन को किया सपोर्ट
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर बोनी कपूर ने तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन के हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर पर एक फैन की मौत से जुड़े केस के सिलसिले में उनका सपोर्ट किया है. बोनी का कहना है कि अर्जुन को 'बिना मतलब में इस मामले में घसीटा गया' जबकि मौत केवल वहां जमा हुई भारी भीड़ की वजह से हुई. फिल्म मेकर्स के लिए ग्लाटा प्लस राउंडटेबल में बोलते हुए बोनी ने बड़े सितारों के लिए साउथ इंडियन फैन्स के जोश और एक्साइटमेंट के बारे में डिटेल में बताया. बोनी ने कहा, "जब मैंने पहली बार देखा तो अजीत की फिल्म सुबह 1 बजे रिलीज हो रही थी. मैं थिएटर के बाहर 20-25 हजार लोगों को देखकर चौंक गया. जब मैं शो से लगभग 3.30-4 बजे बाहर आया तब भी बाहर बहुत सारे लोग थे. मुझे बताया गया है कि रजनीकांत, चिरंजीवी या जूनियर एनटीआर, राम चरण, महेश बाबू जैसे अभी के स्टार्स की फिल्मों के साथ भी यही होता है." 

उन्होंने कहा, अल्लू अर्जुन को जिस घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था, उससे इसे जोड़ते हुए बोनी ने कहा, "पहले दो दिन या कम से कम पहले दिन एक्सट्रा शो के लिए टिकट की दरें बढ़ा दी जाती हैं. यही वजह है कि यह हालात पैदा हुए. जहां बेवजह अल्लू अर्जुन को घसीटा गया और एक फैन की मौत के लिए दोषी ठहराया गया. यह केवल फिल्म देखने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण हुआ."

पुष्पा 2 भगदड़ का मामला क्या है

पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फैन्स के लिए फिल्म का एक स्पेशल शो रखा गया था. अर्जुन खुद को-स्टार रश्मिका मंदाना और पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ थिएटर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि स्टार की मौजूदगी के कारण थिएटर में भीड़ जमा हो गई जिससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. इससे 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य सरकार ने दावा किया है कि अर्जुन इजाजत ना मिलने के बावजूद थिएटर में आए और हालात के बारे में बताए जाने के बाद भी जाने से इनकार कर दिया. अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement

अल्लू अर्जुन को पिछले महीने गैर इरादतन हत्या के अलावा अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट के अंतरिम जमानत देने के बाद उन्हें अगले दिन रिहा कर दिया गया. मामला अभी जांच के दायरे में है. अल्लू अर्जुन की जमानत पर 3 जनवरी को फैसला आएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News