ये नाम बॉलीवुड के लिए बन गया श्राप, जितनी बार इस टाइटल पर बनी फिल्में, सभी हुई फ्लॉप

आज हम आपको ऐसा शब्द बताने जा रहे हैं, जिस पर एक नहीं कई कई बार फिल्म बनी. पर इत्तेफाक देखिए कि हर बार वो फिल्म फ्लॉप ही रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karz is bollywoods unluckiest movie: बॉलीवुड का सबसे मनहूस शब्द
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अक्सर कुछ कुछ समय अंतराल के बाद ऐसी फिल्मे बनती हैं, जिनके नाम शामिल होते हैं. हालांकि इन फिल्मों का आपस में कोई वास्ता नहीं होता. लेकिन एक टाइटल ऐसा है जिनके बीच में तगड़ा कनेक्शन है. ये टाइटल इसलिए सबसे अलग है क्योंकि जब-जब इस टाइटल पर फिल्में बनी तब-तब वो बुरी तरह फ्लॉप रहीं. और, यही इन फिल्मों का आपसी नाता भी है. आज हम आपको ऐसा ही शब्द बताने जा रहे हैं, जिस पर एक नहीं कई कई बार फिल्म बनी. पर इत्तेफाक देखिए कि हर बार वो फिल्म फ्लॉप ही रही. और कभी तो डिजास्टर भी बनी. इस फिल्म की वजह से एक एक्टर तो डिप्रेशन का भी शिकार हो गया.

ये है फिल्म का नाम

हम जिस शब्द की बात कर रहे हैं जो फिल्मों के लिए मनहूस साबित हुआ वो शब्द है कर्ज. इस नाम से बॉलीवुड में तीन फिल्में बनी. इसके बाद पांच फिल्मों में Karz नाम का शब्द इस्तेमाल हुआ और वो फिल्में भी बुरी तरह धराशायी हुईं. कर्ज नाम की एक मूवी में ऋषि कपूर और टीना मूनिम हैं. एक मूवी में सनी देओल और शिल्पा शेट्टी हैं. ऋषि कपूर की कर्ज मूवी का साल 2008 में हिमेश रेशमिया ने रीमेक बनाया वो भी फ्लॉप ही साबित हुई. इसके अलावा प्यार का कर्ज, दूध का कर्ज, कर्ज चुकाना है, महान कर्ज, कर्ज तेरे खून का जैसी कुछ और फिल्में बनी. जो फ्लॉप ही रहीं. 

डिप्रेशन में चला गया एक्टर

ऋषि कपूर की कर्ज मूवी में राज किरण नाम का भी एक एक्टर था जो ऋषि कपूर के पहले जन्म का किरदार अदा करता है. फिल्म में सिमी ग्रेवाल का कैरेक्टर इसी एक्टर की जान लेता है. राज किरण इस फिल्म के बाद कुछ अन्य फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन उनके जैसा उम्दा एक्टर अचानक एक दिन फिल्मी पर्दे से गायब हो गया. हालांकि बाद में कुछ ऐसी खबरें भी आईं कि वो डिप्रेशन में हैं.

Featured Video Of The Day
India Russia Nuclear Deal: रूस की Nuclear Lab से NDTV की EXCLUSIVE Ground Report | Pallava Bagla