बॉलीवुड की वो शादी, जिसमें आए सिर्फ 37 लोग, लेकिन खर्च हुए 77 करोड़

रणवीर-दीपिका, अनुष्का-विराट, प्रियंका-निक जोनस वो स्टार कपल हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बेहिसाब पैसा खर्च किया था. ऐसे में एक कपल ऐसा भी है, जिसकी शादी में महज 40 मेहमान आए थे, फिर भी इनकी शादी में तकरीबन 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस कपल की प्राइवेट वेडिंग में खर्च हुए थे 77 करोड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स में शाही शादी करने का बड़ा शौक है और यह शौक बीते 10 और 12 साल से ज्यादा बढ़ गया है. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा- विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी ये वो स्टार कपल हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बेहिसाब पैसा खर्च कर इसे यादगार बनाया था. इन कपल में से एक कपल ऐसा भी है, जिसकी शादी में महज 37 मेहमानों ने दस्तक दी थी. इस कपल की शादी में तकरीबन 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इस कपल शादी की आज से 6 साल पहले हुई थी और आज यह एक बच्चे का पेरेंट्स है.

शादी में बस 37 मेहमान

आपको बेताबी हो रही होगी कि आखिर किस कपल की बात हो रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की, जिन्होंने साल 2018 में इटली में शादी अंदाज में शादी रचाई थी. रणवीर और दीपिका की शादी बी-टाउन में खूब चर्चित हुई थी.

चौंकाने वाली बात यह है कि इस हाई-सिक्योरिटी शादी में 77 करोड़ रुपये खर्च हुए और दीपवीर की शादी के गवाह सिर्फ 37 मेहमान बने. दीपवीर की शादी 14 से 15 नवंबर तक चली थी. कपल की शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी, जो कि एक बेहद खूबसूरत शहर है. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, इसलिए यहां सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया था. आपको बता दें, रणवीर सी-प्लेन (पानी जहाज) में अपनी बारात लेकर पहुंचे थे.

कब-कहां से शुरू हुई थी लव-स्टोरी ?

Advertisement

फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के सेट पर रणवीर और दीपिका पहली बार मिले थे. यह फिल्म 15 नवंबर  2013 को रिलीज हुई थी और कपल ने 15 नवंबर को शादी रचाई थी. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और रणवीर सिंह का बॉलीवुड में सिक्का चलने लगा. इसके बाद दीपवीर ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ में काम किया और ये फिल्में भी ब्लॉकबस्टर निकलीं. रणवीर और दीपिका को पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में साथ में देखा गया था. दीपिका ने 8 सितंबर 2024 को बेटी के रूप में अपनी पहली संतान को जन्म दिया, जिसका नाम दुआ है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankhar ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | Vice President