हिंदी भाषा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत करते हुए किच्चा सुदीप ने राष्ट्रभाषा की बहस पर रिएक्शन दिया है. किच्चा सुदीप ने कहा है कि उन्होंने हिंदी पर राष्ट्रीय भाषा को लेकर कमेंट किया था, जिस पर अजय देवगन ने रिएक्शन दिया. तब उनका मतलब कोई बहस शुरू करना नहीं था. सुदीप ने एनडीटीवी से कहा, "यह बिना किसी एजेंडे के हुआ. यह मेरी राय मात्र थी. यह सम्मान और सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ कहा है. हर कोई अपनी भाषा को सम्मान की दृष्टि से देखता है. उन्होंने कहा, "मैं केवल कन्नड़ के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं बात कर रहा हूं ... प्रधानमंत्री के उन कुछ बयानों से आज हर किसी की मातृभाषा का सम्मान किया गया है.
बता दें कि आरआरआर, केजीएफ 2 और पुष्पा द राइज जैसी फिल्मों की सफलता के बाद बहस शुरू हुई. एक कार्यक्रम में केजीएफ 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए सुदीप ने कहा था, " हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही. आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह जा रही हैं." बाद में अजय देवगन ने ट्विटर पर सुदीप को आड़े हाथों लेते हुए कहा था हिंदी राष्ट्रभाषा थी, है और रहेगी. इसके बाद साउथ और बॉलीवुड से लोगों के रिएक्शन आने लगे थे.
क्या कहा पीएम ने
शुक्रवार को जयपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि भाषा को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. हमने भारत की संस्कृति और भाषाओं को राष्ट्र के सम्मान से जोड़ा है. नई शिक्षा नीति (एनईपी) में हम क्षेत्रीय भाषाओं को महत्व दे रहे हैं. हर भाषा का समान रूप से सम्मान करने की जरूरत है. भारत में सभी भाषाओं का अलग स्थान है. कोई भी अन्य भाषाओं का अनादर नहीं कर सकता है.