300 से ज्यादा फिल्मों से बनाई पहचान, 5 शादी के बाद भी आखिरी समय में अकेला रहा ये एक्टर, बेटे को गले लगाने की थी इच्छा

बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनका अंत अच्छा नहीं हुआ है. वो रातोंरात स्टार बन गए थे मगर आखिरी दिनों में उनके साथ कोई नहीं था. ऐसा ही एक विलेन था जिसे पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood villain: बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन की हुई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड को मायानगरी यूं ही नहीं कहा जाता, यहां हर पल किस्मत बदलती रहती है. कुछ रातों-रात स्टार बन जाते हैं, तो कुछ ऐसा यू-टर्न लेते हैं कि ऊंचाइयों पर पहुंचकर भी इंसान फर्श पर आ जाता है. सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद असफलता का सामना करने वाले एक्टर्स अक्सर इस मायावी दुनिया से मुंह मोड़ लेते हैं और एक्टिंग में उनका इंटरेस्ट भी खत्म हो जाता है. कई बार वापसी करने की कोशिश करते हैं मगर सफल नहीं हो पाते हैं. बॉलीवुड में एक फेमस विलेन थे जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन अपने आखिरी दिनों में वो एकदम अकेले पड़ गए थे.

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो हैं महेश आनंद. महेश ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग में कदम रखने से पहले महेश बतौर मॉडल काम करते थे. लेकिन जब उनका खराब समय आया तो उनके पास 18 सालों तक काम नहीं थे. उन्होंने अपने दिन गरीबी में गुजारे हैं. पांच शादियां करने के बाद भी महेश अपने आखिरी दिनों में अकेले रह गए थे.

5 शादियां कर चुका है ये एक्टर

सबसे पहले उन्होंने रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से महेशा आनंद ने शादी की. उसके बाद उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसूज से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा भी है. उनकी तीसरी शादी 1999 में मधु मल्होत्रा ​​से हुई. फिर चौथी बार एक्ट्रेस उषा बच्चानी से शादी की, जो भी टूट गई. महेश ने प्यार को एक और मौका दिया और पांचवीं बार लाना नाम की एक रूसी महिला से शादी की. इसका ऐलान फेसबुक पोस्ट के जरिए एक्टर ने किया था. 

Advertisement

आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी

महेश अपने आखिरी दिनों में एकदम अकेले रह गए थे. उनकी आखिरी इच्छा थी कि वो मरने से पहले एक बार अपने बेटे को गले लगा सके मगर ये भी पूरी नहीं हो पाई थी. आखिरी दिनों में उनकी कंडीशन इतनी खराब हो गई थी कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे. महेश 9 फरवरी 2019 को अपने घर में मृत पाए गए थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक महेश का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा और सड़ने लगा.

Advertisement

महेश ने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, गोविंदा, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ 80 और 90 के दशक में काम किया था. वो विलेन बनकर खूब फेमस हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: Emotional मैसेज के साथ टेस्‍ट क्रिकेट को विराट ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article