90s तक 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला सुपरस्टार तो दूसरा है 70s में दुनिया के सबसे हैंडसम मैन की लिस्ट में शामिल था पहला भारतीय

dharmendra and amitabh bachchan Unseen Photo: इन दोनों स्टारों ने एक खास वक्त में बॉलीवुड का नाम दुनिया भर में रौशन किया. उस वक्त जहां उनकी उम्र के लोग घर बैठकर आराम कर रहे हैं, ये अभी भी सिल्वर स्क्रीन पर दिखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood Unseen Pics: तस्वीर में दिख रहे दो शख्स हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां एक से बढ़कर एक स्टार ने जन्म लिया है. पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे निकले हैं जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में भारत की अलग पहचान कायम की है. बॉलीवुड के नायाब हीरों की जब बात उठती है तो दो ऐसे स्टार सबसे पहले जेहन में आते हैं जिन्होंने बॉलीवुड को इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचा दिया. इनमें एक स्टार ऐसा है जो 90 के दशक में एक फिल्म के एक करोड़ रुपए चार्ज करता था. जबकि दूसरे स्टार ने 70 के दशक में ही दुनिया के सबसे हैंडसम मैन की लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया था. अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

कौन से हैं दो स्टार?

जी हां, बात हो रही है एंग्री यंग मैन यानी अमिताभ बच्चन और ही मैन यानी धर्मेंद्र की. साठ और सत्तर के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड में जलवा कायम रखने में ये दोनों ही स्टार कामयाब साबित हुए हैं. शोले में जय और वीरू बनकर जब ये आए तो लोग इनके दीवाने हो गए थे. एक अपने एंग्री लुक से लोगों के दिलों में जगह बना चुका है तो दूसरे की शख्सियत ही लोगों का मन मोहने के लिए काफी है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पहले शख्स थे जिनका मोम का  स्टेचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया. अमिताभ को एक्टर ऑफ मिलेनियम का दर्जा दिया गया और हॉलीवुड समेत पूरी दुनिया उनकी अदाकारी की फैन हो गई. अमिताभ ने अपने करियर में बेशुमार हिट फिल्मों में काम किया. सत्तर के दशक में अमिताभ की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोग आधी रात को ही लाइन में लग जाते थे. वहीं धर्मेंद्र की बात करें तो अपनी पर्सनैलिटी और एक्टिंग के जरिए वो दुनिया भर में पसंद किए गए. उन्हें सत्तर के दौर में दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में चुना गया था

Advertisement

इन फिल्मों में दिखे साथ

बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म शोले में ये दोनों जय और वीरू बनकर आए थे.गजब संयोग रहा कि इन दोनों की जोड़ीदार रही एक्ट्रेस इनके लिए जीवन भर की साथी भी बन गई. इसके अलावा चुपके चुपके, राम बलराम,हम कौन हैं जैसी फिल्मों में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से
Topics mentioned in this article