स्कूल की ग्रुप फोटो में है दिग्गज एक्ट्रेस, जिनके आगे पानी कम हैं दीपिका-आलिया, खांस नहीं इनके पीछे लगती है डायरेक्टर्स की लाइन

स्कूल की ग्रुप फोटो में इस बच्ची को देखकर होठों पर मुस्कान जरूर आएगी. लेकिन जरा आंखों पर भी जोर डालें और पहचानने की कोशिश करें कि आखिर ये बच्ची कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूल की ग्रुप फोटो में छुपी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

स्कूल की ग्रुप फोटो में इस बच्ची को देखकर होठों पर मुस्कान जरूर आएगी. लेकिन जरा आंखों पर भी जोर डालें और पहचानने की कोशिश करें कि आखिर ये बच्ची कौन है. इस क्यूट बच्ची को देखकर कौन कह सकता है कि ये बॉलीवुड की टॉप मोस्ट स्टार बनेगी, जिसके नाम से सिर्फ बॉलीवुड में ही तालियां नहीं गूंजेगी, बल्कि हॉलीवुड भी हुस्न का कायल हो जाएगा. फिर भले ही वो माइक पकड़ कर गाना गाएं, जोरदार डांस करें या फिर अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाएं. उनका हर एक अंदाज सबको प्यारा लगेगा. क्या आपने पहचाना आखिर कौन है बॉलीवुड की ये टॉप स्टार.

देसी गर्ल से बनी ग्लोबल दीवा

ये बच्ची हैं प्रियंका चोपड़ा, जिन्हें आपने पहले ब्यूटी पेजेंट, फिर फिल्म, फिर पॉप म्यूजिक और फिर हॉलीवुड मूवीज में देखा है. टैलेंट ऐसा है, जो किसी सरहद और किसी एक शौक का गुलाम नहीं है. एक दौर में जब एक्टर या एक्ट्रेस बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों जगह की फिल्में किया करते थे. तब इसे बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. लेकिन प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में नाम कमाया. अब वो बॉलीवुड में भी उतनी एक्टिव नहीं हैं, जितनी हॉलीवुड में हैं. अपने म्यूजिक एल्बम बनाने के लिए उन्होंने हॉलीवुड में लंबा समय बिताया. इस दौरान वे हिंदी फिल्में भी करती रहीं. धीरे-धीरे बॉलीवुड की फेवरेट देसी गर्ल से वो बहुत आसानी से ग्लोबल स्टार बन गईं. प्रियंका चोपड़ा की आज नेट वर्थ 650 करोड़ है. 

द ब्लफ है अपकमिंग फिल्म 

बॉलीवुड में रहते हुए प्रियंका चोपड़ा ने हर तरह के रोल किए. दोस्ताना और मुझ से शादी करोगी जैसी मूवीज में उनका सिजलिंग अंदाज नजर आया. गंगा जल और सात खून माफ जैसी मूवीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स जाहिर की और बाजीराव मस्तानी जैसी मूवीज में वो हिस्टोरिक कैरेक्टर में फिट नजर आईं. अब वो बहुत जल्द द ब्लफ नाम की मूवीज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो समुद्री डाकू के किरदार में होंगी. उनके साथ हॉलीवुड के मशहूर स्टार कार्ल अर्बन नजर आएंगे. प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.


 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने पत्नी Jyoti Singh के लिए बुलाई Police? घर में घुसते ही फूट-फूटकर रोईं, Video Viral