2025 के अभी पांच महीने भी नहीं बीते हैं और साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने दूसरी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म दे दी है. 64 वर्षीय एक्टर मोहनलाल की लेटेस्ट रिलीज थुडरम की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा 17 दिनों में पार कर लिया है. जबकि फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके चलते थुडरम 2025 में यह 10वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिसके कारण मोहनलाल ने साबित कर दिया है कि उनका बॉक्स ऑफिस पर जादू आज भी बरकरार है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, थुडरम ने 200 करोड़ का आंकड़ा 17 दिनों में वर्ल्डवाइड पार कर लिया है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 100 करोड़ पार कर चुका है. हालांकि फिल्म का बजट 90 करोड़ का है, जिसके चलते प्रॉफिट दोगुना फिल्म ने हासिल किया है.
सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की बात करें तो हिंदी फिल्म छावा 615.39 करोड़ के कलेक्शन के साथ नंबर वन पर है. दूसरे नंबर पर तेलुगू फिल्म संक्रांतिकि वस्थूनम् 186.90 करोड़ कलेक्शन के साथ है. तीसरे नंबर पर तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली 152.62 करोड़ के साथ है. चौथे नंबर पर तेलुगू फिल्म गेम चेंजर है, जिसने 136.92 करोड़ कमाए. हिंदी फिल्म स्काई फोर्स ने 134.93 करोड़ कमाकर पांचवा स्थान हासिल किया. छठे नंबर पर हिंदी फिल्म सिकंदर है, जिसने 129.95 करोड़ की कमाई की. सातवें पर रेड 2 120 करोड़ के साथ है. आठवें पर मलयालम फिल्म एल2: एम्पुराण: 106.64 करोड़ के साथ है. इसके बाद तमिल फिल्म ड्रैगन है, जिसने 102.55 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब थुडरम 10वीं 2025 की फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
बता दें कि मोहनलाल की 2025 में रिलीज हुई एल 2 एम्पुरान ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है, जिसने 11 दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब थुडरम ने भी 200 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली है.