बच्चन, कपूर और ना ही तीनों खान की फैमिली, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, रखता है 10 हजार करोड़ है नेटवर्थ

बॉलीवुड में खान और कपूर फैमिली पीढ़ियों से चली आ रही है. फैंस को लगता है कि ये इंडस्ट्री की सबसे अमीर फैमिली है. मगर ऐसा नहीं है. बल्कि कोई और फैमिली बॉलीवुड में सबसे अमीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपूर या खान नहीं बल्कि ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली
नई दिल्ली:

bollywood richest family: खान और कपूर फैमिली बॉलीवुड की सबसे पुरानी फैमिली है. मगर अब इन्हें कोई पीछे छोड़ चुका है. बी-टाउन में एक नया फाइनेंशियल पावरहाउस आया है और वे सभी सही तारों को छेड़ रहे हैं. जीक्यू इंडिया के अनुसार, जबकि बॉलीवुड के ग्लिट्ज़ी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, यह कुमार परिवार है, जो टी-सीरीज़ के पीछे के मास्टरमाइंड हैं, जो शांति से शानदार फिल्में बना रहे हैं और किस्मत भी इनका खूब साथ दे रही है. इनकी नेट वर्थ सुनकर आप जरुर चौंक जाएंगे.

ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली

जीक्यू इंडिया ने खुलासा किया है कि इस संगीत साम्राज्य की कमान भूषण कुमार के हाथ में है, जो टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उनके चाचा कृष्ण कुमार के साथ. लेकिन उनकी पीछे की स्थिति आपको धोखा न दे, यह गतिशील जोड़ी एक सफलता की सिम्फनी का संचालन कर रही है जो किसी भी अकाउंटेंट के कानों में म्यूजिक है. टी-सीरीज़ की कहानी 1983 में दिवंगत गुलशन कुमार ने लिखी थी. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब तक 'कयामत से कयामत तक' और 'आशिकी' के साउंडट्रैक चार्ट में नहीं आए, तब तक टी-सीरीज़ को अपनी रिदम नहीं मिली थी. तबसे, वे एक भाग्य की रचना कर रहे हैं जो आप "चार्ट-टॉपर" कह सकते हैं.

इतनी है नेट वर्थ

जीक्यू इंडिया और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, कुमार परिवार की टोटल नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर (लगभग ₹10,000 करोड़) है. यह इतना अधिक है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों वाले परिवार भी इनके आगे कुछ नहीं हैं. भूषण कुमार लगातार फिल्मों में इनवेस्ट कर रहे हैं और उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. जिस तरह से कुमार फैमिली का बिजनेस चल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनकी किस्मत खूब चमक रही है. बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में कुमार फैमिली के बाद चोपड़ा परिवार है जिनकी नेट वर्थ 8000 करोड़,  बच्चन परिवार-4500 करोड़ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article