बॉलीवुड में मची होड़, सूर्यवंशी, मैदान और गंगूबाई काठियावाड़ी समेत 22 फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान

अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और भी कई सुपरस्टार्स की फिल्मों की रिलीज डेट आई सामने.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बॉलीवुड की इन 22 फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार के अक्तूबर से सिनेमाघर खोलने के बाद से बॉलीवुड में अपनी फिल्मों को रिलीज करने को लेकर होड़ पैदा हो गई है. सभी बड़े डायरेक्टरों ने अपनी फिल्मों के ऐलान का सिलसिला शुरू कर दिया है. अजय देवगन, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों की फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है. किसी ने ईद पर अपना कब्जा जमाया है तो किसी ने दीवाली और कोई वैलेंटाइंस डे के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने जा रहा है. 

1. रोहित शेट्टी निर्देशित अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' 22 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. 

2. जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' 26 नवंबर को रिलीज होगी. 

3. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' 3 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है. 

4. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी. 

5. साउथ की सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज होगा. इसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

6. 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन हैं.

7. कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' 19 नवंबर को रिलीज होनी है. 

8. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 10 दिसंबर को रिलीज होगी. 

9. 'गंगूबाई काठियावड़ी' 6 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं, फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. 

10. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी और फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है.

11. आमिर खान और करीना कपूर की 'लाल सिंह चड्ढा' वैलेंटाइंस डे 2022 को रिलीज हो रही है. 

12. रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' 25 फरवरी को रिलीज होगी. 

13. अक्षय कुमार और कृति सेनन की 'बच्चन पांडे' 4 मार्च, 2022 को  रिलीज होगी. 

14. रणबीर कपूर की 'शमशेरा' 18 मार्च, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं. 

15. यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी. 

16. टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.

17. अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की 'मेडे' 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होनी है. 

18. टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'हीरोपंती' की रिलीज डेट 6 मई, 2022 है.

19. अजय देवगन की 'मैदान' 3 जून को रिलीज होगी.

20. 'एक विलेन रिटर्न्स' ईद यानी 8 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी लीड रोल में हैं.

Advertisement

21. आनंद एल राय के निर्देशन वाली फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. 

22. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?