आवास घोटाला केंद्र में ‘पार्टनर’ फिल्म के प्रोड्यूसर पराग सांघवी को मिली जमानत, बोले- निर्माता हूं बिल्डर नहीं...

पराग सांघवी एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं, जो पार्टनर, भूत रिटर्न्स और द अटैक्स ऑफ 26/11 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पार्टनर फिल्म के निर्माता पराग सांघवी को मिली बेल
नई दिल्ली:

कमला लैंडमार्क के निर्देशकों से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्माता पराग सांघवी को जमानत मिल गई है. उन्हें एक लाख रुपए की जमानत पर बेल मिली है. 47वें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि 1 लाख रुपए लेकर पराग सांघवी को बेल दी जाए. जमानत के समय अदालत ने कहा, “पुलिस के कागजात और चार्जशीट से ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य आरोपी जितेंद्र जैन को अक्टूबर 2019 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अन्य आरोपी जिनेंद्र जैन भी जमानत पर हैं. यहां तक ​​​​कि शेष आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई थी, इसलिए वहां है अभियोजन साक्ष्य से छेड़छाड़ या बाधा डालने का कोई सवाल ही नहीं है”.

क्या था मामला?

बता दें, साल 2016 में पराग सांघवी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पराग अलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं. एक डेवलपर के शिकायत पर ये गिरफ्तारी हुई थी, जिसने 2013 में कमला इंफ्रा और कमला लैंडमार्क समूह की कंपनियों कमला लैंडमार्क प्रॉपर्टीज से टर्नर रोड पर तीन फ्लैट खरीदे थे. शिकायतकर्ता ने किराए पर तीन फ्लैट आरोपी जितेन्द्र जैन के कहने पर अलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेटालिका प्राइवेट लिमिटेड को दिए थे. चूंकि फ्लैट किराए पर थे शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना इन्हें जितेन्द्र जैन ने तीसरी पार्टी को 13.74 करोड़ के नुकसान पर बेच दिया था.

क्या कहते हैं पराग सांघवी

इस पूरे मामले पर जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद पराग सांघवी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, “जब मेरा नाम इस मामले में घसीटा गया तो यह चौंकाने वाला था. इसे हाउसिंग स्कैम कहा जा रहा है, मैंने कोई भी बिल्डिंग रेजिडेंशियल या कमर्शियल विकसित नहीं की है, तो मैं आज तक बिना कोई बिल्डिंग बनाए हाउसिंग स्कैम कैसे कर सकता हूं. मैं एक फिल्म निर्माता हूं, भवन निर्माता नहीं. लेन-देन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और मुझे खुशी है कि अदालत ने मेरी बेगुनाही का संज्ञान लिया और मुझे जमानत दे दी”. बता दें, पराग सांघवी एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं, जो पार्टनर, भूत रिटर्न्स और द अटैक्स ऑफ 26/11 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic