ये हैं बॉलीवुड की फेमस मदर-डॉटर की जोड़ियां, तीसरे नंबर वाली मां और बेटी दोनों ही रही हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार

बॉलीवुड में मां बेटियों की जोड़ियां भी कामयाबी और पॉवर के मामले में किसी से कम नहीं हैं. वहीं इनमें से कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो खुद तो सुपरस्टार रह चुकी हैं. लेकिन उनकी बेटिया भी आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
बॉलीवुड मेें हिट है मदर-डॉटर की ये 5 जोड़ियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां बेटी की स्टाइलिश जोड़ियां तो ढेर सारी हैं लेकिन उनमें से चुनिंदा ऐसी हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है. जी हाँ, फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो अपने पिता के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए. ठीक उसी तरह बॉलीवुड में ये मां बेटियों की जोड़ियां भी कामयाबी और पॉवर के मामले में अक्सर एक साथ खड़ी नजर आती हैं. तो इस बार मदर्स डे पर आपको बॉलीवुड की ऐसी ही शानदार मां बेटी की जोड़ियों से मिलवाते हैं जो खूबसूरती और कामयाबी दोनों ही स्तर पर हमेशा आगे रही हैं. साथ ही बॉलीवुड की उन माओं को भी सलाम करेंगे जिन्होंने अपनी बेटी को एक अलग ढांचे में ढालकर उन्हें सफलता के नए आयाम तक पहुंचाने में मदद की है. 

शर्मिला टैगोर - सोहा अली खान

शर्मिला टैगोर ने जहां अपने बेटे सैफ को एक्टर बनाया वहीं उनकी बेटी सोहा अली खान ने भी बॉलीवुड में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. शर्मिला की तरह सोहा भी बॉलीवुड में एक्टिंग करके चर्चित हुईं. आज इस मां बेटी के बीच काफी स्पेशल बॉन्ड है. सोहा ने फिल्मों के साथ साथ बेव सीरीज में भी काम किया है और उनके काम की तारीफ हुई है. जिस तरह शर्मिला ने एक सशक्त महिला के तौर पर बॉलीवुड में पहचान बनाई, ठीक उसी तरह सोहा ने अपने दम पर अपनी बॉलीवुड की जर्नी को जारी रखा हुआ है.

डिंपल कपाड़िया- ट्विंकल खन्ना  

डिंपल कपाड़िया का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्सेस में गिना जाता है. अपनी पहली फिल्म बॉबी.से लेकर वो अब तक फिल्मों में एक्टिव हैं. ठीक उनकी ही तरह उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी सफलता की कई ऊंचाइयों को छुआ है. ट्विंकल ने फिल्में भी की और वो लेखन की भी शौकीन हैं और उनका मिसेज फनी बोन्स नामक ब्लॉग काफी पसंद किया जाता है. ट्विंकल फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और वो इंटीरियर डिजाइनिंग की भी एक्सपर्ट हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो बॉलीवुड की इस मां बेटी की जोड़ी ने अपने पसंद की फील्ड में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. 

Advertisement

तनुजा और काजोल 

तनुजा की बेटी काजोल ने अपनी मां और मौसी की तरह बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. तनुजा की परवरिश के तले बड़ी हुई काजोल में ढेर सारा कॉन्फिडेंस दिखता है और वो इस बात को स्वीकार करती हैं कि इस कॉन्फिडेंस में उनकी मां का हाथ है. काजोल अभी भी अपनी मां के साथ इवेंट्स और फंक्शन्स में नज़र आती हैं और उनके साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. 

Advertisement

अमृता सिंह- सारा अली खान 

अमृता सिंह औऱ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की अपनी मां अमृता के साथ एक खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है. सैफ से अलगाव के बाद अमृता ने खुद अपने दोनों बच्चों की परवरिश की और उसमें वो सफल भी रहीं. आज सारा अली खान भी एक शानदार अभिनेत्री के तौर पर स्थापित हो चुकी हैं. सारा में अमृता की साफ झलक दिखती है, उनका स्टाइल, उनका बोलना, हंसना और जमकर स्ट्रीट शॉपिंग करना बिलकुल अमृता की याद दिलाता है. जिस तरह अमृता ने अपने दम पर फिल्में हासिल कर बॉलीवुड की बॉस लेडी बनीं,.ठीक उसी तरह सारा भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं सारा अक्सर अपनी मां डिंपल कपाड़िया के साथ वेकेशन पर मस्ती करती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement

हेमा मालिनी और ईशा देओल  

Advertisement

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का भी अपनी मां के साथ एक बहुत ही प्यारा बॉन्ड है जो हर तस्वीर में दिखता है. हेमा की तरह ईशा ने भी बॉलीवुड की कई सारी फिल्में की. इसके बाद उन्होंने मनचाहे साथी के साथ विवाह किया और अब ईशा बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं. लेकिन वो अपनी मां के साथ समय समय पर टीवी रियलटी शोज में दिखती हैं. उनका हेमा के साथ एक स्पेशल बॉन्ड है जो उन्हें अपनी मां के साथ क्लासिकल डांस की जोड़ी बनाने में मदद करता है. जी हां, हेमा और ईशा दोनों ही एक साथ कई मंचों पर एक साथ डांस कर चुकी हैं औऱ दोनों का ही शानदार डांस काबिलेतारीफ कहा जाता है.  कई इंटरव्यूज में हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों को बेटे से भी बढ़कर बताया है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए