Bollywood में कौन-सा सितारा करता है इलायची का प्रचार तो कौन कोल्ड ड्रिंक का, पढ़ें पूरी लिस्ट

रोनाल्डो ने कोक का प्रचार करने से साफ किया इनकार, आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन सितारों पर जो कोल्ड ड्रिंक से लेकर इलायची तक का कर रहे हैं प्रचार.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इन स्टार्स ने किया ब्रांड का एंडोर्समेंट
नई दिल्ली:

जाने माने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाडो अपने खेल के साथ ही अपनी पॉपुलेरिटी के लिए भी जाने जाते हैं. रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें कि रोनाडो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली हस्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उनके एक-एक कदम का गहरा असर देखने को मिलता है इसका सबसे सटीक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल यूरो 2020 प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो कोका-कोला की बोतलें अपने टेबल से हटा दीं थी जिसकी वजह से कंपनी को 29,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया. चंद मिनटों में ही कोक की मार्किट वैल्यू गिर गई. लेकिन रोनाल्डो इस कदम से दुनिया भर में अपने फैन्स के बीच हीरो बनकर उभरे. उन्होंने दिखा दिया कि वह सिर्फ फुटबॉल के मैदान में ही सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में भी दमदार हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि हमारे सुपरस्टार किन उत्पादों का प्रचार कर चुके हैं या कर रहे हैं...

चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने अब तक किस ब्रांड का एंडोर्समेंट किया है. 

  • सलमान खान - पेप्सी
  • शाहरुख खान-विमल इलाइची
  • अजय देवगन- विमल इलायची
  • ऋतिक रोशन- माउंटेन ड्यू
  • रणबीर कपूर- कोको कोला    
  • टाइगर श्रॉफ- पेप्सी
  • अक्षय कुमार- थम्स अप
  • ऐश्वर्या राय- कोका कोला
  • दिशा पटानी - पेप्सी 
  • रणवीर सिंह- थम्सअप
  • आमिर खान- कोका कोला
  • दीपिका पादुकोण- कोका कोला
  • आलिया भट्ट- कोका कोला
  • इमरान खान- कोका कोला
  • विराट  कोहली - पेप्सी
  • दिलजीत दोसांझ- कोका कोला

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोल्ही पेप्सी का ऐड करते थे लेकिन उन्होंने कुछ साल पहले ही अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया. उनका कहना था कि 'जो चीज मैं खुद नहीं खा पी सकता उसका ऐड कैसे कर सकता हूं.' आपको बता दें कि छोटे शूट में तैयार किए जाने वाले इन एडवरटाइजमेंट की रकम 5 से 7 करोड़ की होती है. यानी की किसी भी बड़े स्टार को एंडोर्समेंट फीस कम से कम 5 से 7 करोड़ होती है. जो की एक बड़ी बात है. इस बात से कोई अनजान नहीं  है कि कोल्ड ड्रिंक हमारे स्वास्थ के लिए कितनी हानिकारक है. इसके बाद भी स्टार्स ने इन प्रोजक्ट्स का एंडोर्स किया. फिलहाल तो अब स्टार के चाहने वालों के मन में एक ही सवाल है कि क्या अब भी सेलेब्स ब्रांड एंडोर्स जारी रखेंगे? 

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article