यह लड़की सलमान-शाहरुख को नचाती थी उंगलियों पर, 13 की उम्र में 17 साल बड़े शख्स से की शादी, हिंदू से बनी मुसलमा

हिंदी सिनेमा जगत की इस हस्ती ने अपनी आंखों के सामने अपने नवजात बच्चे को खो दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड आइकन ने 13 की उम्र में 17 साल बड़े शख्स से की शादी
नई दिल्ली:

सिनेमा जगत कोरियोग्राफर के बिना अधूरा है. समय-समय पर इंडियन सिनेमा में कई कोरियोग्राफर आए, जिन्होंने खूब नाम कमाया. बात करेंगे उस महिला कोरियोग्राफर की जिसने अपने इशारों पर बड़े-बड़े स्टार्स को नचाया हैं. बॉलीवुड का शायद ही कोई स्टार्स हो, जिसने इस कोरियोग्राफर के कदम से कदम ना मिलाया हो. इस कोरियोग्राफर ने साल 1974 में आई फिल्म गीता मेरा नाम से बतौर कोरियोग्राफर बड़ी पहचान हासिल की थी. इसके बाद इन्होंने मिस्टर इंडिया, चांदनी और बेटा जैसे फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया था. इस कोरियोग्राफर की रील लाइफ तो हिट रही, लेकिन रियल लाइफ में बड़े दुख झेलने पड़े थे. 13 साल की उम्र में इस कोरियोग्राफर की शादी हो गई थी.
 

17 साल बड़े शख्स से की शादी

बात कर रहे हैं निर्मला नागपाल की जिन्हें सरोज खान के नाम से जानते हैं. भारत विभाजन के बाद उनकी फैमिली पाक से भारत आ गई थी. सरोज ने महज 3 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन 13 साल की उम्र में उन्होंने डांस मास्टर सोहनलाल को अपना जीवनसाथी बना लिया था. सोहनलाल 30 साल के थे. सरोज खान ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ती थीं और एक दिन उनके डांस मास्टर ने उनके गले में काला धागा बांधा और कहा कि उनकी शादी हो गयी, लेकिन सोहनलाल पहले से ही शादीशुदा थे और यह बात सरोज खान को नहीं पता थी.

पहले पति से मिला धोखा!

Advertisement

शादी के बाद जब सरोज खान प्रेग्नेंट हो गई, तब उन्हें पति की पहली शादी के बारे में पता चला और यह भी पता चला कि उनके पहले से ही चार बच्चे थे, लेकिन सोहनलाल ने सरोज से हुए बच्चे को अपना नाम देने से इनकार कर दिया. साल 1965 में दोनों में अलगाव हुआ.  सरोज को इस शादी से तीन बच्चे हुए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी. पति से अलग होने के बाद सरोज ने खुद अपने बच्चों की जिम्मेदारी ली. पहली शादी टूटने के दस साल बाद साल 1975 में सरोज खान ने सरदार रोशन खान से शादी रचाई. इस शादी के बाद वह निर्मला से सरोज खान बन गईं. सरदार रोशन से उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम सुकैना खा है. धर्म परिवर्तन पर सरोज खान ने कहा था कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है. 3 जुलाई 2020 में 71 साल की उम्र में  उनका निधन हो गया था.  बता दें, सरोज खान ने 4 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट