बॉलीवुड का वो फ्लॉप हीरो, जिसने लगातार दी 14 हिट फिल्में, हिला दिया था 90s में अमिताभ बच्चन का स्टारडम, अब है 1650 करोड़ नेटवर्थ

बॉलीवुड में फ्लॉप हुए इस हीरो ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना स्टारडम बनाया और 90 के दशक में अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chiranjivi Childhood Video: बॉलीवुड में फ्लॉप तो साउथ में बना मेगा स्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में लीड हीरो बनना हर किसी का सपना होता है. लेकिन सच होना किसी किसी के नसीब में होता है. पर अगर किस्मत में सुपरस्टार बनना लिखा हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ इस सुपरस्टार के साथ हुआ, जिन्होंने बॉलीवुड में तो एंट्री की. लेकिन वह सुपरस्टार का खिताब नहीं पा सकते. लेकिन जब उन्होंने साउथ में अपना सिक्का आजमाया तो वह फैंस के सुपर हीरो बन गए और मेगा स्टार कहलाने लगे. वहीं आज उनका अकेले का नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है. जबकि उनके फैमिली का कम्बाइन्ड नेटवर्थ 4000 करोड़ का है. 

यह सुपरस्टार और कोई नहीं मेगा स्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) हैं, जिन्होंने केवल तीन फिल्में बॉलीवुड में दी. लेकिन एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं. वहीं जब सुपरस्टार ने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया तो फैंस का दिल जीत लिया और अपना स्टारडम बनाया. 90 के दशक में चिरंजीवी ने कई हिट दीं और अमिताभ बच्चन को कॉम्पीटिशन दिया और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में उनकी गिनती होने लगी. 

चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 10 फिल्मफेयर, चार नंदी अवॉर्ड्स अपनी परफॉर्मेंस से अपने नाम किए. 2022 में चिरंजीवी को 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में साल के बेस्ट भारतीय फिल्म व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

खबरों की मानें तो चिरंजीवी 14 बैक टू बैक हिट देकर 90 के दशक के सुपरस्टार बन गए और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चिरंजीवी की फीस उनके सफल साल में अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा हो गई. द वीक मैग्जीन में छपि रिपोर्ट के अनुसार, बिग बी को 1 करोड़ फीस मिलती थी तो चिरंजीवी को 1.25 करोड़ एक फिल्म के लिए मिलते थे. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो 1650 करोड़ का नेटवर्थ चिरंजीवी का है. जबकि उनकी कोनिडेला फैमिली का नेटवर्थ लगभग 4000 करोड़ बताया जाता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 6: Donald Trump | Abu Azmi | Punjab Farmers Protest | Rahul Gandhi | CM Yogi