हिंदी सिनेमा में होली के त्योहार का अपना अलग रंग और स्वैग है. हिंदी से लेकर अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में होली के गाने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते है. हर साल होली पर इन गानों पर लोग खूब थिरकते हैं. हिंदी सिनेमा में होली के गाने की शुरुआत कब से हुई इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. फिल्म इंडस्ट्री की वो कौनसी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को होली का दर्शन कराया गया था. दरअसल आज से 84 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसमें होली का जश्न देखने को मिला था, लेकिन दर्शकों के लिए यह बेरंग फिल्म थी. अगर आप इस फिल्म को मदर इंडिया मान रहे हैं तो आप गलत हैं.
कौन सी फिल्म है ये ?
बता दें, साल 1940 में ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में रिलीज हुई फिल्म औरत में पहली बार होली का जश्न देखने को मिला था. आजादी से पहले रिलीज हुई फिल्म औरत को महबूब खान ने डायरेक्ट किया था. महबूब खान ने फिल्म इंडस्ट्री में होली के सीन की शुरुआत की थी. वहीं, फिल्म औरत में एक गाने 'जमुना तट श्याम खेले होली' में रंगों के सीन थे, जो दर्शकों के लिए बेरंग थे. दरअसल, इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में होली के रंगों को मजा देखने को नहीं मिला था. वहीं, महबूब खान ने 17 साल बाद अपनी अगली फिल्म में दर्शकों को होली का असली रंग दिखाया.
'औरत' के रीमेक में होली के रंग
साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया को महबूब खान ने डायरेक्ट किया था, जो ऑस्कर के लिए गई थी. इस फिल्म का गाना 'होली आई ये कन्हाई' आज भी होली पर बजता है. इस फिल्म में राजकुमार, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और नरगिस अहम रोल में थे. यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है. मदर इंडिया 14 फरवरी 1957 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड डिजाइन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
84 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार खेली गई थी होली, लेकिन दर्शकों के लिए थी बेरंग
आज से 84 साल पहले रिलीज हुई फिल्म में पहली बार होली खेली गई थी, लेकिन दर्शकों के लिए यह होली भी बेरंग थी. जानें आखिर ऐसा क्यों था.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
84 साल पहले इस फिल्म में पहली बार दिखी थी होली
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona
Topics mentioned in this article