पापा की तरह ही बेहद प्यारी है बॉलीवुड के पहले 'चॉकलेटी हीरो' विनोद मेहरा की बेटी, इन फिल्मों में आई थी नजर, आपने देखी?

विनोद मेहरा की मौत हुई तो उनके बच्चे काफी छोटे थे,  उनकी बेटी सोनिया सिर्फ दो साल की थी. 1988 को जन्मीं सोनिया अब बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत दिखती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विनोद मेहरा की बेटी को आपने देखा ?
नई दिल्ली:

रेखा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर विनोद मेहरा ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिर्फ 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण विनोद मेहरा का निधन हो गया. जब विनोद की मौत हुई तो उनके बच्चे काफी छोटे थे,  उनकी बेटी सोनिया सिर्फ दो साल की थी. 1988 को जन्मीं सोनिया अब बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत दिखती है. विनोद मेहरा की मौत के बाद उनकी पत्नी किरण बच्चों के साथ अपने पापा के घर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. केन्या और लंदन में पढ़ीं सोनिया ने 8 साल की उम्र में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

 
सोनिया ने लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के एक्टिंग एग्जामिनेशन में गोल्ड मेडल भी जीता. 17 साल की उम्र में सोनिया मुंबई आ गईं और अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट से 3 महीने का कोर्स किया. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोनिया ट्रेंड डांसर भी हैं. बाद में सोनिया मेहरा ने 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सोनिया ने अब तक 4 फिल्मों में काम किया है. 'रागिनी एमएमएस 2' (2014) में वह सनी लियोन के साथ दिखी थीं. इसमें उनका रोल तान्या कपूर का था.

फिल्मों के साथ-साथ सोनिया टीवी पर एमटीवी के कई प्रोग्राम्स (एमटीवी ग्राइंड, एमटीवी न्यूज, और एमटीवी स्टाइल चेक आदि) में बतौर VJ नजर आ चुकी हैं. सोनिया अब योगा इंस्ट्रक्टर हैं और लोगों को योग सिखाती हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections Results पर बोले Prashant Kishor- 'हार का पश्चाताप..कोई गुनाह नहीं किया' | Jan Suraj