22 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म, 63 दिन में हुई थी शूटिंग, बिग बी को हुआ था इसे करने का पछतावा,

साल 2003 में एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और बिग बी को इसे करने का खूब पछतावा भी हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2003 की वो फिल्म जिसे करना का अमिताभ बच्चन को हुआ था पछतावा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने खराब फिल्मों एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन एक दिन ऊंचा मुकाम हासिल किया. वहीं, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस रहीं, जिन्हें खूब स्ट्रगल करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली. एक ऐसी भी एक्ट्रेस है, जिसे फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल करना और फिल्मों में आने के बाद भी खूब पापड़ बेलने पड़े. आज यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकी है और अब तो सलमान खान की फेवरेट भी हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन ये एक्ट्रेस.

इस एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आते ही उनके फैंस के चेहरे खिल उठते हैं. इस एक्ट्रेस का हसबैंड बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं 41 की उम्र में भी खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की. आज बॉलीवुड में कैटरीना कैफ टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं. कैटरीना के फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस ने बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि बूम फिल्म की शूटिंग को 63 दिन में पूरा कर लिया गया था. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा थि कि उन्हें ये फिल्म करने का पछतावा है.

फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया था. लेकिन फिल्म खराब निर्देशन और कहानी की वजह से बुरी तरह पिटी. हालांकि कैटरीना कैफ के करियर की यह खराब फिल्म रही. लेकिन इसके बाद फिल्मों को लेकर उनका चयन सही रहा. उनकी जोड़ी को सलमान खान के साथ खूब पसंद किया गया. टाइगर फ्रेंचाइजी की तो फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी है. कैटरीना कैफ की हिट फिल्मों की बात की जाए तो इनमें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, सिंह इज किंग, वेलकम, राजनीति और नमस्ते लंदन के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Mahadev: Amarnath Yatra पर हमले की साजिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर, कैसे हुआ ये पूरा ऑपरेशन जानिए
Topics mentioned in this article