बॉलीवुड की ‘सिकंदर’ को साउथ की ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ ने दी मात, नेटफ्लिक्स टॉप 10 में सलमान खान की फिल्म रही फिसड्डी

बॉलीवुड की सिकंदर से उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये फिल्म बेशक सिनेमाघरों में नहीं चली लेकिन ओटीटी पर तो धूम मचा देगी. लेकिन नेटफ्लिक्स टॉप 10 की लिस्ट में भी इसने निराश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स पर भी रंग नहीं जमा सकी सिकंदर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर' को नेटफ्लिक्स पर करारा झटका लगा है. 25 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही निराश किया था, और अब नेटफ्लिक्स टॉप 10 में भी यह एक हफ्ते तक नंबर वन पर टिक नहीं पाई. साउथ की फिल्मों ‘हिट 3' और ‘रेट्रो' ने ‘सिकंदर' को धूल चटाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है. ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे सितारे थे. 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली यह एक्शन ड्रामा फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह वर्ल्डवाइड मात्र 182 करोड़ रुपये ही कमा पाई. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद उम्मीद थी कि भाईजान के फैंस इसे टॉप पर पहुंचाएंगे, लेकिन साउथ की फिल्मों ने बाजी मार ली.

नेटफ्लिक्स टॉप 10 में ‘हिट 3: द थर्ड केस' और ‘रेट्रो' ने पहले दो स्थान हथिया लिए. ‘हिट 3', जिसमें नानी ने एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया, 29 मई को रिलीज हुई और पांच भाषाओं में उपलब्ध इस मर्डर-मिस्ट्री ने दर्शकों को बांधे रखा. दूसरी ओर, सूर्या की ‘रेट्रो' को भी पसंद किया गया है.

‘सिकंदर' तीसरे नंबर पर है जबकि चौथे नंबर 'अ विडोज गेम' है जबकि पांचवें नंबर पर जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट', छठे नंबर पर ‘जैक', सातवें पर अजित कुमार की ‘गुड बैड अगली', आठवें पर 'हिट', नौवें पर 'कोर्ट' और 10वें पर विक्की कौशल की 'छावा' है. ‘रेट्रो' और ‘हिट 3' की नेचफ्लिक्स पर सफलता ने एक बार फिर साउथ सिनेमा के दबदबे को साबित किया है. सलमान खान के फैंस अब उनकी अगली फिल्मों किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 से उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: फिल्मी अंदाज में कार से उतरे और फिर बस में की तोड़फोड़ | BREAKING
Topics mentioned in this article