पुरानी हिट फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन बॉलीवुड में नया नहीं है. कई फिल्मों के रीमके काफी सफल भी रहे हैं. लेकिन कई रीमेक ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा. कई डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स ने कोशिश की कि पुरानी कहानी को नया चोला पहनाकर फिर पेश करें. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नए रीमेक का जादू चल नहीं सका. दर्शकों ने पुरानी फिल्म को जितना प्यार दिया था उसकी रीमेक को उसका आधा भी नसीब नहीं हुआ. डायरेक्टर्स की शायद कोशिश ये रही कि वो पुरानी हिट फिल्म को नए जमाने के अनुसार ढालकर रिलीज करेंगे. तो, कम मेहनत का ज्यादा फल मिलेगा. लेकिन दर्शकों की कसौटी पर उनका ये फॉर्मूला खरा नहीं उतरा. ऐसी फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है जो अपने दौर में बंपर हिट थीं लेकिन रीमेक में उतनी ही बुरी तरह फ्लॉप रहीं.
रामगोपाल वर्मा की आग
सिर्फ फिल्म ही नहीं शोले मूवी के एक एक किरदार ने शोहरत बटोरी. फिल्म किस कदर दर्शकों के बीच लोकप्रिय थी ये किसी को बताने की जरूरत नहीं. इसी फिल्म का रीमेक बनाकर रामगोपाल वर्मा पर्दे पर लाए. ट्विस्ट ये था कि पुरानी शोले का जय यानी कि अमिताभ बच्चन राम गोपाल वर्मा की आग में गब्बर बनकर आए. ओरिजनल मूवी को दर्शकों ने जितना प्यार दिया. रीमेक का हाल उतना ही बुरा हुआ.
हिम्मतवाला
हिम्मतवाला 1983 में मूवी जितेंद्र, श्रीदेवी जैसे कलाकारों के साथ बनकर रिलीज हुई. 2013 में साजिद खान ने इस फिल्म का रीमेक पुराने टाइटल से ही बनाया. अस्सी के दशक में दर्शकों ने जिस ह्यूमर को पसंद किया. 2013 में अजय देवगन का उसी ह्यूमर के साथ पर्दे पर आना दर्शकों को खास रास नहीं आया.
कर्ज
1980 में सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म कर्ज रिलीज हुई. उम्दा एक्टिंग, बेहतरीन संगीत और शानदार स्टोरी लाइन ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाई. 2008 में हिमेश रेशमिया इसी कहानी को दोबारा पर्दे पर लेकर आए. फिल्म का रीमेक तो हुआ लेकिन हिमेश रेशमिया उस दौर के सुपरस्टार ऋषि कपूर की जगह नहीं ले सके.
विक्टोरिया नंबर 203
जिस फिल्म में अशोक कुमार, प्राण, सायरा बानो और नवीन निश्चल जैसे दिग्गज होंगे उसकी क्या बात होगी. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर ये मूवी 1972 में रिलीज हुई. कमल सदाना ने अपने डायरेक्टर पिता बृज सदाना की इस विरासत को दोबारा पर्दे पर लाने का फैसला किया. 2007 में अनुपम खेर, ओमपुरी, जिमी शेरगिल सोनिया मेहरा के साथ फिल्म का रीमेक रिलीज हुआ.
उमराव जान
एक उमराव जान रेखा थीं दूसरी उमराव जान ऐश्वर्या राय बनीं. खूबसूरती में कोई किसी से कम नहीं. लेकिन नाजो अंदाज में 1981 से 2006 का फासला था. बॉक्स ऑफिस पर यही फासला दूसरी उमरावजान को भारी पड़ गया.
जंजीर
अमिताभ बच्चन की एक और ब्लॉकबस्टर मूवी का रीमेक. साउथ के स्टार रामचरण तेजा ने इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की. साथ दिया प्रियंका चोपड़ा ने. सारे मसाले और आइटम सॉन्ग्स के तड़के के बावजूद राम चरण तेजा को फिल्म के साथ नाकामी का सामना करना पड़ा.
चश्मेबद्दूर
1981 में सई परांजपे ने फारुख शेख, दीप्ति नवल को लेकर हल्की फुल्की कॉमेडी मूवी बनाई. 2013 में डेविड धवन ने तापसी पन्नू, अली जाफर और सिद्धार्थ के साथ फिल्म का रीमेक पेश किया.
बुरी तरह फ्लॉप रहे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के रीमेक, 'शोले' से लेकर 'उमराव जान' तक दर्शकों ने की रिजेक्ट
पुरानी हिट फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन बॉलीवुड में नया नहीं है. कई फिल्मों के रीमके काफी सफल भी रहे हैं. लेकिन कई रीमेक ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा.
विज्ञापन
Read Time:
4 mins
बॉलीवुड क्लासिक फिल्मों के रीमेक जो साबित हुए सुपरफ्लॉप
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article
Worst Bollywood Remake
Old Classic Bollywood Movie Remake
पुरानी हिंदी फिल्मों के नए रीमेक
HIMMATWALA
Chashme Baddor
Karz
Victoria No 203
Old Movies New Remakes
Bollywood Classics That Have Been Remade
Bollywood Remakes Of Old Films
Bollywood Remake Movies List
From Sholay To Umrao Jaan The Audience Rejected The Remakes Of Bollywood Classic Films