पहले के जमाने में बड़े बुजुर्गों का एक डायलॉग बड़ा फेमस था. ये डायलॉग था कि शादी कर दो लड़का सुधर जाएगा. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पर ये जुमला फिट बैठता है. बस अंदाज थोड़ा बदला हुआ है. इन सेलेब्स के लिए ये कह सकते हैं कि शादी कर दो लड़का चमक जाएगा. वाकई बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया कि शादी के बाद फिल्मों में चलना मुश्किल हो जाता है. बल्कि वो कामयाबी के ऐसे शिखर पर पहुंचे कि खुद तो चमके ही साथ ही लोगों का भी मैरिड लाइफ पर यकीन मजबूत कर दिया. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं ऐसे स्टार.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का तो फिल्मी सफर ही शादी के बाद शुरू हुआ. शादी से पहले वो मुंबई में अपना मुकद्दर आजमा रहे थे. चंद टीवी सीरियल्स कर रहे थे. शादी के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि न सिर्फ फिल्में मिली, बल्कि ब्लॉक बस्टर हुईं और शाहरुख खान नंबर वन स्टार बन गए. गौरी से कभी उन्होंने अपनी शादी नहीं छुपाई. उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में सब कुछ जानते हुए भी फैन्स ने उन्हें रोमांस किंग के रूप में सिर आंखों पर बिठाया.
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की शादी भले ही लंबी न टिक सकी हो लेकिन कामयाबी उन्हें सुजैन खान से शादी के बाद ही मिली थी. शुरूआती कुछ फिल्में हिट होने के बाद एक दौर ऐसा भी आया जब ऋतिक रोशन की फिल्में लाइन से पिट रही थीं. इस बुरे दौर में उनकी शादी सुजैन खान से हुई और उसके बाद कामयाबी भी उनके कदम चूमने लगी. कोई मिल गया फिल्म के बाद वो एक के बाद एक हिट फिल्म देते चले गए.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की खिलाड़ी इमेज तो पहले ही बन चुकी थी लेकिन ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ी. एक टॉक शो में खुद ट्विंकल खन्ना ये खुलासा कर चुकी हैं कि वो दूसरा बच्चा तब तक नहीं करेंगी जब तक अक्षय कुमार अच्छी फिल्में नहीं करने लगते. ट्विंकल खन्ना का लेडी लक अक्षय कुमार के लिए इतना काम आया कि वो एक्टर के बाद प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आज भले ही एक लिविंग लेजेंड हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब कोई हीरोइन उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त जया भादुड़ी ने उनके साथ जंजीर फिल्म की. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद अमिताभ बच्चन की किस्मत का सितारा जिस तरह चमका है वो अपने आप में मिसाल बन चुका है.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना के लिए उनकी पुरानी दोस्त ताहिरा कश्यप किसी लकी चार्म की तरह थी. उनसे शादी के पहले आयुष्मान खुराना होस्ट और वीजे की तरह काम कर रहे थे. 2011 में ताहिरा कश्यप से शादी हुई और एक साल बाद ही आयुष्मान खुराना की किस्मत चल निकली. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने न सिर्फ कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं बल्कि खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में भी स्थापित किया.
ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट