आर्यन खान को ड्रग्‍स केस में बेल मिलने पर बॉलीवुड से किसने क्या बोला?

ड्रग्स केस में आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी. इस खबर पर बॉलीवुड सितारों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आर्यन खान की जमानत पर सितारों ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी. मुंबई के तट से एक क्रूज जहाज पर दो अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ ने मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी. आर्यन, अरबाज और मुनमुन को एनसीबी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की जमानत पर बॉलीवुड गलियारे में खुशी की लहर है. कई सेलेब्स ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा: "आखिरकार, आर्यन खान को बेल मिल गई. भगवान का शुक्र है." बॉलीवुड डायरेक्टर ने इस तरह आर्यन को जमानत मिलने पर खुशी जताई और ईश्वर को धन्यवाद दिया. राहुल ढोलकिया के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी अपने ट्वीट में लिखा है: "आखिरकार. प्रार्थना और हीलिंग."

Advertisement

Advertisement

आर माधवन ने अपने ट्वीट में लिखा है: "भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. सभी अच्छी और सकारात्मक चीजें हों." वहीं, गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है: "आर्यन खान को जमानत मिल गई है. मैं उनके लिए काफी खुश हूं. भगवान भला करे."

Advertisement

Advertisement

आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर पर एक्टर सोनू सूद ने भी बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है: "समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती." फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने लिखा है: "मुझे बहुत खुशी है कि आर्यन खान को जमानत मिल गई है, लेकिन उस व्यवस्था से काफी दुखी हूं, जिसने एक युवक को 25 दिनों से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रखा, जो उसने कभी किया ही नहीं. इसे बदलना होगा. भगवान आपका भला करे और मजबूत बने रहें आर्यन खान."

सिंगर मीका सिंह ने भी इस खबर पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है: "आर्यन खान और अन्य लोगों को जमानत मिलने बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह मंजूर हो गया. शाहरुख भाई भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. आपने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया है. आपके और आपके परिवार को भगवान आशीर्वाद दे."

यह भी देखें: आर्यन खान की जमानत मंजूर न हो इसके लिए NCB ने की पुरजोर कोशिश

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें