प्रियंका चोपड़ा बनी कंडक्टर तो आलिया भट्ट बेच रही पानी पुरी, AI जेनरेटेड वीडियो को देख लोग मांगने लगे- SRK के लिए इंसाफ

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आजकल कई तरह के फेक वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ वीडियो काफी मजेदार भी होते हैं, उन्हीं में से एक वीडियो हम आपको दिखाते हैं जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood celebrities AI generated video : प्रियंका बनी टिकट कलेक्टर तो आलिया बेच रही पानी पुरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज यूं तो अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल और फैशन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर यही बॉलीवुड सेलिब्रिटी आम इंसान होते और साधारण सा कोई काम करते तो कैसे दिखते? इसको लेकर एक AI जेनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, इसे देखकर आप भी कहेंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात ही कुछ और है. इस वीडियो में एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा टिकट कलेक्टर बनी हैं, तो आलिया भट्ट पानी पुरी बेचती नजर आ रही हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस AI जेनरेटेड वीडियो को.

आलिया बनीं पानी पुरी वाली, तो प्रियंका बनीं टिकट वाली


इंस्टाग्राम पर tinytoontunes नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अगर आम इंसान होते तो कैसे दिखते और क्या करते. इस वीडियो के स्टार्टिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्ट्रीट पर पानी पुरी बचती नजर आ रही हैं, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा बस में टिकट कलेक्टर का काम करती हुई दिख रही हैं. सलमान खान फिटनेस ट्रेनर बन गए हैं, तो शाहरुख को देखकर तो आपकी हंसी छूट जाएगी, क्योंकि वह ऑटो ड्राइवर बने हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.

यूजर्स बोले प्रियंका चोपड़ा लगी सबसे बेस्ट
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी का AI जेनरेटेड यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 33000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि जस्टिस फॉर एसआरके. एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा सबसे बेस्ट लग रही है, उनकी आंखों में वह दर्द छलक रहा है. तो एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ आलिया भट्ट ही अच्छी लग रही हैं. आलिया के एक और फैन ने लिखा कि यदि आलिया पानी पुरी बेचेंगी तो वह दिन भर पानी पुरी खा सकते हैं. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किए, तो कइयों ने कहा कि हमें ऋतिक और दीपिका के भी ऐसे ही वीडियो देखने हैं. 

Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में संबोधन के दौरान 'Great India' के लिए Gautam Adani ने बताए 4 सिद्धांत