हीरो नहीं बल्कि खतरनाक विलेन को दिल दे बैठीं ये खूबसूरत हसीनाएं, चौथी वाली ने तो क्राइम मास्टर गोगो से रचाया ब्याह

बेशक फिल्मों के हीरो-हीरोइन के असल जिंदगी में विवाह बंधन में बंधने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन ऐसी भी एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने असल जिंदगी में फिल्म के विलेन के साथ ब्यार रचाया. जानते हैं नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने ऑनस्क्रीन विलेन से की शादी
नई दिल्ली:

अक्सर लड़कियां सपने देखती हैं कि हमसे शादी करने के लिए सफेद घोड़े पर बैठकर प्रिंस चार्ल्स जैसा नौजवान आएगा या कुछ लड़कियां ये सोचती हैं कि हमारी लाइफ में बॉलीवुड हीरो की तरह किसी की एंट्री होगी और वो हमें ब्याह कर ले जाएगा. लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो ये सोचते होंगे कि हमारी जिंदगी में कोई विलेन जैसा शख्स आए, पर बॉलीवुड की इन चार हसीनाओं का दिल किसी हीरो पर नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खूंखार विलेन पर आया और उनकी लव स्टोरी खूब चर्चा में रही, ये शादी के बंधन में भी बंधे और आज सफल जीवन जी रहे हैं.

रेणुका शहाणे

दूरदर्शन की टीवी शो सुरभि से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने पहले विजय केनकरे नाम के शख्स से शादी रचाई, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. इसके बाद रेणुका का दिल बॉलीवुड के खूंखार विलेन आशुतोष राणा पर आया, 2001 में दोनों ने शादी की और आज हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

निवेदिता भट्टाचार्य

छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य का दिल भी बॉलीवुड के विलेन रह चुके केके मेनन पर आया. दोनों ने शादी की और आज अपनी लाइफ में दोनों खुश है. निवेदिता ने सात फेरे, सलोनी का सफर और कोई लौट के आया जैसे टीवी शोज किए हैं.

Advertisement

पूजा बत्रा

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूजा बत्रा भी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही है. उनका दिल फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके नवाब शाह पर आया, 2019 में दोनों ने शादी भी की.

Advertisement

शिवांगी कोल्हापुरे

शिवांगी कोल्हापुरे 80 की दौर की एक फेमस एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया. लेकिन जीवनसाथी के रूप में इन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन यानी कि शक्ति कपूर को चुना, दोनों ने शादी रचाई और शादी के बाद से ही शिवांगी बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि, उनकी बेटी श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Muridke में मारे गए Lashkar Terrorists Funeral में Pak Army, Police Officials?