राम मंदिर के उद्घाटन सेरेमनी में शामिल होंगे सेलेब्स
नई दिल्ली:
22 जनवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है, जिसमें केवल आम आदमी और राजनीति से जुड़े दिग्गज ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल होगीं. वहीं अब इसकी एक लिस्ट सामने आई है. खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लील भंसाली, रोहित शेट्टी, निर्माता महावीर जैन, और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी और कुछ अन्य उद्योग दिग्गजों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ-साथ विदेशों से भी विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति इस शुभ उत्सव में उपस्थित रहेंगे, जिसे देखने के लिए सभी उत्सुक हैं. वहीं इस भव्य उद्घाटन की तैयारी जारी है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे