कंगना से जुबानी जंग के बाद दिलजीत दोसांझ के समर्थन में आए कलाकार, मशहूर सिंगर को बताया Rockstar

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) में ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. इसके बाद से ही कई बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का समर्थन करते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के समर्थन में आए बॉलीवुड कलाकार
नई दिल्ली:

किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर कई कलाकार सोशल मीडिया पर बेबाकी से ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, किसानों के मुद्दों पर ही बात करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और पंजाबी सिनेमा व बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) में ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. कंगना रनौत द्वारा बुजुर्ग महिला पर किये गए ट्वीट को लेकर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें अंधा न होने की नसीहत दी. इस जुबानी जंग के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), कुबरा सैत (Kubbra Sait), फराह खान अली (Farah Khan Ali), प्रकाश राज (Prakash Raj) और जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) जैसे कई कलाकारों ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया. 

Advertisement

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जंग पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक स्पाइन के साथ रॉकस्टार ने यह कर दिखाया." प्रकाश राज ट्वीट में कुणाल कामरा द्वारा शेयर की गई फोटो को रिट्वीट किया, जिसमें दिलजीत दोसांज जेसीबी मशीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए लिखा, "मुझे दिलजीत से प्यार है..."
इससे इतर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान ने भी दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया. 

Advertisement

Advertisement

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर ट्वीट करते हुए फराह खान (Farah Khan) ने लिखा, "पंजाबी को हल्के में लेना आसान नहीं है, खासकर कि तब जब पंजाबी लेफ्ट में भी सही तरफ हो. दिलजीत दोसांझ तुस्सी ग्रेट हो. सीधी बात करदी दिल से." फराह खान अली के अलावा स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना रनौत को भी आड़े हाथों लिया. स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैं ना कहत थी, थक जा बहन. आज दिलजीत ने पंजाबी में समझा दिया."

Advertisement

बॉलीवुड कलाकारों से इतर पंजाबी कलाकारों ने भी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का समर्थन किया. एमी विर्क (Ammy Virk) से लेकर सरगुन मेहता (Sargun Mehta), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana), गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और कई कलाकारों ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) व दिलजीत दोसांज को लेकर ट्वीट भी किया. 
 

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस