पैदा होते ही अस्पताल में किसी दूसरे बच्चे से बदल गई थी ये एक्ट्रेस, मां ने आंखें देखकर पहचाना ये मेरी बेटी नहीं

इस एक्ट्रेस ने खुद ये किस्सा सुनाया है जब पैदा होती है ये एक्ट्रेस अपनी मां की जगह किसी और परिवार के पास पहुंच गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्ची को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी अक्सर अपने बचपन की दिलचस्प कहानियां शेयर करते हैं जो फैन्स को हैरान भी कर देती हैं. एक बार एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने जन्म के समय हुई एक घटना बताई. यह कहानी आपको भी चौंका देगी. आज वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उसने एक टॉप फिल्म एक्ट्रेस से शादी की है. एक्ट्रेस के जन्म के बाद उसकी अदला-बदली हो गई. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं?

जी हां हम रानी मुखर्जी की बात कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब रानी का जन्म हुआ तो अस्पताल में गलती से किसी दूसरे बच्चे के साथ बदल गई थीं. रानी की मां कृष्णा मुखर्जी ने तुरंत इस गड़बड़ी को समझ लिया और बताया कि वह बच्चा रानी नहीं है. क्योंकि उसकी आंखें भूरी नहीं थीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उनकी मदद की और मां-बेटी की जोड़ी को फिर से मिला दिया.

रानी ने खुलासा किया, "बच्चे को देखकर मेरी मां ने कहा, 'हे भगवान! यह मेरा बच्चा नहीं है. मेरी बेटी की आंखें भूरी हैं. जाओ और मेरे बच्चे को ढूंढो." हर कमरे को चेक करने के बाद उन्होंने रानी को एक पंजाबी कपल के पास पाया. वीर जारा एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी मां अक्सर इस घटना का मजाक उड़ाती हैं. बता दें कि रानी की शादी पंजाबी परिवार में ही हुई है.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो रानी मुखर्जी ने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान और दूसरे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है. 29 साल की उम्र तक उन्होंने कुछ कुछ होता है, साथिया, हम तुम, ब्लैक, वीर ज़ारा, बंटी और बबली और अन्य समेत 10 हिट फिल्में दीं. उनकी कुल प्रॉपर्टी लगभग 200 करोड़ रुपये है. वह पुलिस एक्शन फ्रैंचाइजी मर्दानी को सक्सेसफुली लीड करती हैं. पहली दो फिल्में हिट रहीं और वह अगली बार मर्दानी 3 में नजर आएंगी. रानी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी पर्सनल ही रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR में SC का बड़ा कदम, 12 राजनीतिक दलों को पेश होने के निर्देश, बता रहे हैं Ashish Bhargava