बॉलीवुड की ये हसीनाएं अपने आउटफिट्स को लेकर 2022 में खूब रहीं सुर्ख़ियों में, किसी की हुई जमकर तारीफ तो कोई हुई खूब ट्रोल

ये साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. इस साल कई फिल्म बॉयकॉट का शिकार हुईं तो कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके अलावा कई एक्ट्रेस को अपने ऑउटफिट के कारण तारीफ तो ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बॉलीवुड की ये हसीनाएं अपने आउटफिट्स को लेकर 2022 में खूब रहीं सुर्ख़ियों में
नई दिल्ली:

साल 2022 खत्म होने को है. ये साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. इस साल कई फिल्म बॉयकॉट का शिकार हुईं तो कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन इस सब के बावजूद भी हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड का फैशन ट्रेंड सिर चढ़कर बोला. इसके अलावा कई एक्ट्रेस को अपने ऑउटफिट के कारण तारीफें मिलीं तो ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं इस साल बॉलीवुड की हसीनाओं के आउटफिट्स के बारे में जो इस साल काफी वायरल हुए हैं.

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा की फिटनेस और उनकी अदाओं के फैन्स दीवाने है. मलाइका बड़े पर्दे पर तो छाई रहती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स भी अपनी स्टार की झलक पाने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. हाल ही में मलाइका ने एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. उनकी ये फोटो काफी वायरल हुईं थीं, फोटो देखने के बाद फैंस ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की थी. लेकिन कुछ फैंस ने मलाइका की इस ड्रेस को लेकर ट्रोलिंग भी की.  

अनुष्का शर्मा

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली की पत्नी और बेहद स्टाइलिश एक्टर अनुष्का शर्मा ने भी इस साल अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस की खूब तारीफें बटोरी. अनुष्का के नियोन कलर वाली साड़ी के लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस साड़ी में अनुष्का बहुत खूबसूरत दिखीं. रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का की इस साड़ी की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.

Advertisement

कियारा आडवाणी

अपनी खूबसूरती के चलते फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहने वाली कियारा आडवाणी ने भी इस साल ब्लैक डीप नेक ड्रेस पहनकर धमाल मचा दिया. कियारा का ग्लैमरस लुक देखकर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की.

Advertisement

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान रखने वाली कैटरीना कैफ इस वर्ष काफी चर्चा में रहीं. कैटरीना का स्वेटर और गले में मंगलसूत्र वाला अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया. कैटरीना अपने इस सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत लुक की वजह से काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. कैटरीना कैफ विक्की कौशल से शादी के चलते भी काफी चर्चा में रहीं.

Advertisement

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की अदाकारी के तो सब दीवाने हैं. लेकिन कान्स फेस्टिवल के दौरान उनका स्टाइल फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया जिसके चलते उन्हें भारी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

Advertisement

नोरा फतेही

नोरा फतेही इन दिनों फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. नोरा ने येलो कलर का गाउन पहनकर धमाल मचा दिया, उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ. वह इस ड्रेस में काफी ज्यादा हॉट लगी थीं. नोरा ने इस ड्रेस को मशहूर इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर Fjolla Nila के लेटेस्ट फॉल-विंटर कलेक्शन से लिया था.

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर अपनी फिटनेस के चलते फैंस के बीच चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले भूमि ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं. भूमि का ये कट-आउट डिटेल वाले गाउन का लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. इस लुक के लिए फैंस ने भूमि की बहुत तारीफ की और ये लुक सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए.

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने