महाराष्ट्र में राजनैतिक संकट बरकरार है. शिव सेना दो धड़ों में बंट चुकी है. एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को छोड़कर मातोश्री में रहने लगे हैं. राजनैतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे में बॉलीवुड के सितारे लगातार आगे आ रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कोरोना महामारी से निबटने के लिए कदम उठाए थे उनकी जमकर तारीफ हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और स्कैम 1992 के राइटर वैभव विशाल ने उद्धव ठाकरे को लेकर ट्वीट किए हैं.
स्कैम 1992 के राइटर वैभव विशाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उद्धव ठाकरे अभूतपूर्व सीएम रहे हैं. जब यूपी में लोग फुटपाथ पर तड़प रहे थे, महाराष्ट्र के अस्पतालों में महामारी से निबटने के लिए पर्याप्त बिस्तर थे. कोई बयानबाजी नहीं, कोई नाटक नहीं, कोई नाटक नहीं. एक ईमानदार राजनेता. अगर वह चले गए तो यह शर्म की बात होगी.'
यही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, 'कल क्या होगा इसकी परवाह नहीं लेकिन मैं पिछले साल उद्दधव ठाकरे के महाराष्ट्र का सीएम होने के लिए आभारी हूं क्योंकि हमने दूसरी लहर से लड़ाई लड़ी थी. यहां लोग बीमारी से मरे, बेड की कमी से नहीं. तीसरी लहर से पहले, एनएससीआई को 2000 से ज्यादा बिस्तर सुविधा में बदल दिया गया था.'
इसे भी देखें : फिल्म 'एक विलेन 2' के कई स्टार एक साथ आए नजर