'जनता कर्फ्यू' में बाइक लेकर निकले लोग, तो पुलिस ने चला दी लाठियां, एक्ट्रेस बोलीं- सख्ती भी हो रही है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में 'जनता कर्फ्यू' (Janata curfew) के बीच पुलिस लोगों पर लाठियां चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने शेयर किया वीडियो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'जनता कर्फ्यू' में बाइक लेकर निकले लोग
तो पुलिस ने चला दी लाठियां
एक्ट्रेस बोलीं- सख्ती भी हो रही है...
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार यानी आज लोगों को 'जनता कर्फ्यू' (Janata curfew) का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है. पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का प्रस्ताव रखा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस लोगों पर लाठियां चला रही है. ये लोग 'जनता कर्फ्यू' में बाइक लेकर घरों से बाहर निकले थे. इस वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने शेयर किया है.

पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने इस वीडियो को ट्वीट किया और इसके कैप्शन में लिखा: "मुझे लगता है  जनता कर्फ्यू (Janata curfew) सख्ती से लगाया जा रहा है. घर पर रहें और सभी को सुरक्षित रखें." पूजा बेदी ने इस तरह यह वीडियो शेयर कर लोगों को खास सलाह दी है. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था: "भारत को (थाली बजाने के बीच) यह पता लगाने की जरूरत है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण होने वाली आर्थिक गिरावट से निपटने के लिए कैसे तैयार किया जाए. निर्मला सीतारमण समाधान के साथ आओ. लोगों को एक योजना दें? उपाय? अन्य सभी देश कर रहे हैं तो भारत क्यों नहीं?"

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 315 हो गई है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' शुरू होने से कुछ समय पहले रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा." उनकी इस अपील का असर भी पूरे देश में दिख रहा है. वाराणसी, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, चेन्नई, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी और इलाहाबाद समेत अन्य प्रमुख शहरों में सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें बंद रहीं. जनता कर्फ्यू आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और रात 9 बजे तक चलेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ferozepur के सीमावर्ती इलाकों में घर लौट रहे लोगों ने बताए ताजा हालात