बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का वीडियो हुआ वायरल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मैं तेरा हीरो' में वरुण धवन के साथ आई थीं नजर
मैट अलोंजो है उनके बॉयफ्रेंड
नया वीडियो हो रहा है वायरल
Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, Solar Eclipse पर सुने जा रहे हैं ये मंत्र
नरगिस फाखरी पर पंचों की बरसात करने वाला यह शख्स मैट अलोंजो है. मैट अलोंजो नरगिस फाखरी के बॉयफ्रेंड हैं, और इन दिनों नरगिस फाखरी अमेरिका में उनके साथ समय गुजार रही हैं. नरगिस फाखरी और मैट इस वीडियो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि मैच अपने पंचों से नरगिस फाखरी को हिलाकर रख देते हैं, और वे चिल्लाती हैं. उसके बाद मैट नरगिस को पंच जमाने का मौका देते हैं और वे भी हाथ आजमाती हैं.
तैमूर अली खान के साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश कर रहे इस शख्स को पड़ी डांट, Video हुआ वायरल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी के दोस्त ने बताया 'भूत' भगाने का तरीका, फिर देर रात हुआ कुछ ऐसा
मैट अलोंजो फिल्ममेकर हैं और इन दिनों नरगिस फाखरी के साथ उनकी दोस्ती के काफी चर्चे हैं. नरगिस फाखरी उनके साथ काफी समय भी बिता रहे हैं. वैसे भी नरगिस के पास आने वाले दिनों में बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट भी हैं. नरगिस संजय दत्त की फिल्म 'टोरबाज' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास टीसीरीज की 'अमावस' और '5 वेडिंग्स' फिल्म भी है. चलिए फुरसत के कुछ मौके दोस्तों के साथ बिताने भी अच्छे होते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Poonch में पाकिस्तानी हमले का CCTV Video आया सामने | India-Pakistan Tension