बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा देओल का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, फैन्स से की यह खास अपील- देखें Tweet

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा देओल (Esha Deol) ने रविवार को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) हैक हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इशा देओल (Esha Deol)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा देओल (Esha Deol) ने रविवार को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) हैक हो गया है. इशा देओल (Esha Deol) ने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके अकाउंट से भेजे जाने वाले किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दें. इशा देओल (Esha Deol Instagram)  ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 'कॉपीराइट उल्लंघन' का संदेश दिखाई देता है. उनका 'डिस्प्ले' नाम बदलकर 'इंस्टाग्राम सपोर्ट' कर दिया गया है.

Cobra Teaser: इरफान पठान की डेब्यू फिल्म 'कोबरा' का टीजर जमकर मचा रहा धमाल, आप भी देखें दमदार Video

इशा देओल (Esha Deol) ने लिखा, "आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट 'इमिशादेओल' को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें. असुविधा के लिए खेद है."

अमिताभ बच्चन बन शिल्पा शेट्टी ने फराह खान को किया बर्थडे विश, शेयर किया मजेदार Video

उल्लेखनीय है कि इशा देओल (Esha Deol) से पहले पार्श्व गायिका आशा भोसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मसे और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं