अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई भूमि पेडनेकर, फिल्म की चल रही है लंबे समय से तैयारी

भूमि पेडनेकर ने अर्जुन कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज की बात की जाए तो पहली फोटो में अर्जुन और भूमि एक दूसरे की तरफ देखते हुए काफी रोमांटिक पोज दे रहे हैं और दोनों ने अपने बालों में फूल लगा रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
भूमि पेडनेकर के साथ पोज देते दिखे अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

फिल्म 'दम लगा के हईशा' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कभी अपने कम किए वजन को लेकर तो कभी अपनी धांसू तस्वीरों को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दरअसल, यह तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म 'द लेडी किलर' के सेट से शेयर की गई है. जहां अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पिछले 45 दिनों से शूटिंग कर रहे थे. आइए आपको भी दिखाते हैं अर्जुन और भूमि की ये तस्वीरें.

अर्जुन और भूमि की मस्ती

भूमि पेडनेकर ने अर्जुन कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज की बात की जाए तो पहली फोटो में अर्जुन और भूमि एक दूसरे की तरफ देखते हुए काफी रोमांटिक पोज दे रहे हैं और दोनों ने अपने बालों में फूल लगा रखा है. तो वहीं बाकी की तस्वीरों में आप देखेंगे कि अर्जुन और भूमि एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में तो अर्जुन भूमि को गोद में उठाते हुए भी दिख रहे हैं. दोनों के लुक की बात की जाए तो इसमें भूमि पेडनेकर ने ब्लैक कलर का डीप नेक टॉप पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक और व्हाइट फ्लोरल स्कर्ट कैरी की है. तो वहीं अर्जुन कपूर हमेशा की तरह काफी कूल लग रहे हैं और उन्होंने ब्लैक पेंट के साथ ब्लू कलर की डेनिम शर्ट पहन रखी है.

आधे घंटे में वायरल हुई तस्वीर 

अर्जुन और भूमि की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और खबर लिखे जाने तक 50 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शामिल है. तो वहीं भूमि के फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और लिख रहे हैं कि 'हम इसके लिए बहुत उत्सुक हैं.' तो वहीं भूमि फॉरएवर नाम से बने एक फैन पेज से कमेंट किया गया कि 'आप दोनों सबसे ज्यादा क्यूट हो.'

जल्द आएगी भूमि और अर्जुन की फिल्म

बता दें कि भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर अजय बहल की अगली फिल्म 'द लेडी किलर' में साथ नजर आने वाले है. जिसे भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. दोनों इस समय इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इस साल अंत तक सीनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा भूमि 'रक्षाबंधन' में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी. वहीं, 'मिस्टर लेले' में वो वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अपोसिट कास्ट की गई हैं. 

VIDEO: शाहिद कपूर अपने नाम की टी-शर्ट पहने मुंबई में आए नजऱ

Featured Video Of The Day
Disha Patani के घर पर Firing Case का पांचवां आरोपी Encounter के बाद बोला- 'दोबारा कभी UP नहीं आऊंगा'