दो महीने चला ऑडिशन, बढ़ाया 20 किलो वजन, सिनेमाघरों में 45 बार देखी अपनी डेब्यू फिल्म- बॉलीवुड एक्ट्रेस के यादगार किरदार

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने डेब्यू फिल्म के लिए दो महीने तक ऑडिशन देने पड़े और फिर जब फिल्म रिलीज हुई तो उसने 45 बार जाकर इसे सिनेमाघरों में देखा. जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानते हैं बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को विषय आधारित फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉयलेट एक प्रेमकथा, दम लगा के हईशा और बधाई दो जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन जानते हैं इस एक्ट्रेस का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं रहा है. हम बात कर रहे हैं भूमि पेडनेकर की. भूमि पेडनेकर को अपनी पहली फिल्म दम लगाके हईशा के लिए लगभग ढाई महीने तक ऑडिशन देने पड़े थे. यही नहीं, इस फिल्म के रोल के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था और शूटिंग के दौरान उनका वजट 90 किलो था. जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे खूब पसंद गया. भूमि पेडनेकर ने बताया था कि उन्होंने 45 दिन तक लगातार अपनी इस फिल्म का रोजाना एक शो देख था. आइए नजर डालते हैं उनके यादगार किरदारों पर...

1. टॉयलेट: एक प्रेम कथा
इस फिल्म में भूमि ने अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन पत्नी जया की भूमिका निभाई. यह किरदार महिलाओं की सेहत और स्वच्छता पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करता है, खासकर ग्रामीण भारत में. जब बाकी अभिनेत्रियां ऐसे विषयों से कतरातीं, भूमि ने न सिर्फ यह चुनौती ली, बल्कि बेहतरीन अभिनय से तारीफ भी बटोरी.

2. बधाई दो
बधाई दो के साथ भूमि ने दिखाया कि वह पारंपरिक सोच से परे जाकर चुनौतीपूर्ण विषयों को अपनाती हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक समलैंगिक महिला की जटिलताओं को दिखाया जो एक समलैंगिक पुरुष से विवाह करती है. राजकुमार राव के साथ, भूमि ने ‘लैवेंडर मैरिज' जैसे संवेदनशील और अनछुए विषय को पर्दे पर बखूबी उतारा.

Advertisement

3. सोनचिरैया
इस धीमे मगर प्रभावशाली थ्रिलर में भूमि ने इंदुमती तोमर का दमदार किरदार निभाया, जो चंबल की घाटियों से एक बच्ची को बचाने के लिए संघर्ष करती है. एक छोटे कस्बे की निडर और ताकतवर महिला के रूप में भूमि का रूप और अभिनय काबिल-ए-तारीफ रहा.

Advertisement

4. सांड़ की आंख
इस बायोपिक में भूमि ने फिर अपनी सीमाएं लांघते हुए चंद्रो तोमर की भूमिका निभाई– एक ऐसी महिला जो सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक शूटर बनती है. 

Advertisement

5. पति, पत्नी और वो
इस फिल्म में भूमि ने कार्तिक आर्यन की ऑन-स्क्रीन पत्नी वेदिका का किरदार निभाया. एक साधारण लेकिन दिल को छू लेने वाला अभिनय करते हुए, भूमि ने वैवाहिक रिश्तों की पेचीदगियों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शाया. उनका यह किरदार प्यार, गुस्सा, शरारत और भावनाओं का संतुलन रहा.

Advertisement

6. भक्षक
इस क्राइम थ्रिलर में भूमि एक पत्रकार वैशाली सिंह की भूमिका में हैं, जो बिहार के मुनव्वरपुर स्थित एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की परतें खोलती हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूद वह न्याय और सच्चाई के लिए संघर्ष करती हैं.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने पर क्या बोले Harish Rawat और Anil Baluni? |Exclusive
Topics mentioned in this article