Read more!

लंबे समय बाद हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आए विराट अनुष्का तो फैन्स बोले- भइया बिटिया कहां है...

बॉलीवुड और क्रिकेट के मशहूर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के समापन के बाद विराट कोहली ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हाथ में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और क्रिकेट के मशहूर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के समापन के बाद विराट कोहली ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में इस समय वो अपनी वाइफ और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं. बुधवार सुबह दोनों को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां, विरुष्का हाथों में हाथ डाल काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों की ये कूल फोटोज.

Advertisement

विरुष्का का कूल स्वैग

इन तस्वीरों में विराट कोहली हमेशा की तरह बेहद कूल लग रहे हैं. वहीं अनुष्का ने स्टाइलिश डेनिम स्कर्ट और ग्रीन कलर की लूज शर्ट कैरी की है. इसके साथ उन्होंने वाइट कलर के स्नीकर्स और एक बड़ा हैंडबैग लिया हुआ है, जो उनके एयरपोर्ट लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा है. वहीं विराट कोहली व्हाइट कलर की पैंट और पीच कलर की टी शर्ट कैरी की है. सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और अब तक हजारों लोग ऐसे लाइक कर चुके हैं. वहीं फैंस अपने फेवरेट कपल को एक साथ देखकर खुश नजर आए. एक फैन ने कमेंट कर लिखा बिटिया कहां है भइया तो एक फैन ने कमेंट कर कहा स्वीट कपल.

Advertisement

वर्क फ्रंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. वहीं बेटी को जन्म देने के बाद वो दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं और वो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग वो इन दिनों कर रही हैं. दूसरी ओर विराट कोहली की बात की जाए तो वो आईपीएल 2012 में नजर आए थे जहां उनकी टीम आरसीबी क्वालीफायर-2 मुकाबले में बाहर हो गई थी. फिलहाल वो क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज का हिस्सा नहीं है.

VIDEO: अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली मुंबई से हुए रवाना, पैपराजी को खुशी-खुशी दिए पोज

Featured Video Of The Day
Milkipur By Election Result: Samajwadi Party को धूल चटाने वाले BJP के Chandrabhanu Paswan कौन हैं?