फोटो में दिख रहा यह बच्चा एक समय रह चुका है बैकग्राउंड डांसर, आज कहलाता है हिट की मशीन, सुपरस्टार के बचपन की फोटो को पहचाना ?

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने पहली सीढ़ी से अपनी शुरुआत कर सफलता का स्वाद चखा है. शुरुआत में छोटे-छोटे और जो भी काम मिला उसे एक्सेप्ट कर अपने करियर की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्चे को पहचाना ?
नई दिल्ली::

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने पहली सीढ़ी से अपनी शुरुआत कर सफलता का स्वाद चखा है. शुरुआत में छोटे-छोटे और जो भी काम मिला उसे एक्सेप्ट कर अपने करियर की शुरुआत की. इन एक्टर्स ने बड़े-बड़े स्टार्स के पीछे नाचकर अपने बलबूते पर खुद को स्टेज के सामने खड़ा किया है. कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर आने में ज्यादा हाथ-पैर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ी. अपनी इस स्टोरी में हम बात करेंगे उन स्टार्स की हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले बैकस्टेज पर बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया और आज ये सभी स्टार जाने-माने चेहरे हैं.
 

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक बॉय शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर एक शानदार एक्टर हैं. बावजूद इसके शाहिद को बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले बतौर छोटा-मोटा आर्टिस्ट काम करना पड़ा था.शाहिद को शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है और ताल के गानों में बैकग्राउंड डांस के तौर पर देखा गया था. साल 2003 में उन्होंने बतौर एक्टर फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

अपनी पहली फिल्म के लिए शाहिद को  फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिला. 2004 में आई फिदा, 2005 में आई शिखर के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया. उनकी पहली हिट फिल्म थी सूरज बड़जात्या की विवाह, यह 2006 में आई थी. अगले साल वह करीना के साथ जब वी मेट में दिखे. इन फिल्मों से वह स्टार एक्टर बन गए. इसके बाद उन्होंने पीछे नहीं देखा, उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी.

बता दें कि शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं.  उनकी जन्म 25 फ़रवरी 1981 को हुआ था. उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025