ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरियंट के आने से खलबली, बॉलीवुड एक्टर बोले- फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाओ...

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के मिलने और उसके तेजी से प्रसार की खबरें आने के बाद से दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बॉलीवुड एक्टर का यूं आया ट्विटर रिएक्शन
नई दिल्ली:

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के मिलने और उसके तेजी से प्रसार की खबरें आने के बाद से दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इस वेरिएंट के लंदन में दस्तक देने के बाद से मांग की जा रही है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए ताकि इस नए वेरिएंट को भारत आने से रोका जा सके. इस पर बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने भी ट्वीट किया है और अपनी राय रखी है. यही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ब्रिटेन से फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग की है. 

बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को लेकर ट्वीट किया है, 'लंदन/यूके में जो हो रहा है, उसे देखते हुए भारत को वहां से आने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए या फिर वहां से आ रहे यात्रियों के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए.' इस तरह उन्होंने अपनी राय रखी है. लेकिन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को लेकर खलबली मची हुई है. 

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस के नए खतरनाक रूप ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. खतरा भांपते हुए जर्मन सरकार ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए बेल्जियम और नीदरलैंड पहले ही ब्रिटेन से विमान और ट्रेन सेवा रोक चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article