किसानों को लेकर आया बॉलीवुड एक्टर का ट्वीट, लिखा-100 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं पर...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) किसानों को लेकर यह ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुशांत सिंह (Sushant Singh) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषक संगठनों की केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी, लेकिन कुछ ही देर में दिल्ली की सड़कों पर अराजकता फैल गई. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया, पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इस खबर पर पूरे देश से रिएक्शन आ रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने ट्वीट किया है.

मौनी रॉय ने खूबसूरत अंदाज में गाया 'सारे जहां से अच्छा' गीत, बार-बार देखा जा रहा है Video

Advertisement

सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने एक यूजर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा: "सौ, जी हां एक-सौ से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं अब तक. पर वो हिंसा नहीं है. कुछ कानून आए प्राकृत रूप से, और उनकी वजह से मरने वालों की प्राकृत मौत हो गई. इसे हिंसा नहीं कहते. किसने कहा था कि लड़ो और मरो, जिंदा रहने के लिए?" सुशांत सिंह ने इस तरह ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

कैटरीना कैफ ने घर की छत पर लगाई छलांग, तो आलिया भट्ट दांत से नाखून काटती आईं नजर- देखें Photos

Advertisement

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा को लेकर उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक याचिका दाखिल की गई, जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की जांच के लिए एक आयोग के गठन का अनुरोध किया गया है. याचिका में हिंसा के लिए और 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के लिए जिम्मेदार लोगों अथवा संगठनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video