इस बॉलीवुड एक्टर ने खरीद ली वो तीन इमारतें जहां कभी वेटर का काम करते थे पापा, 125 करोड़ है नेटवर्थ

इस बॉलीवुड एक्टर के पिता ने मुंबई में संघर्ष किया और एक मुकाम हासिल किया. फिर एक दिन इस एक्टर ने उन तीन इमारतों को खरीद लिया जिनमें कभी उसके पिता काम किया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने खरीदीं वो तीन इमारतें
नई दिल्ली:

अक्सर उन एक्टर्स की स्ट्रगलिंग स्टोरी काफी इंस्पायरिंग होती है, जिन्होंने काफी मेहनत और लगन से इस इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया हो. लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद ही नहीं बल्कि उनके परिवार ने भी खूब स्ट्रगल किया, उन्हीं में से एक है सुनील शेट्टी. जिनके पिता वीरप्पा शेट्टी मैंगलोर से भाग कर मुंबई आ गए थे और यहां पर रेस्टोरेंट में वेटर का काम तक किया. हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपने पिता को याद करते हुए उनके स्ट्रगल को बताया और यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने एक वेटर का काम करते हुए उस रेस्टोरेंट को खरीद लिया, जहां वह काम करते थे और आज भी सुनील शेट्टी उन तीन इमारतों के मालिक हैं. 

पिता के लिए खरीदी तीन इमारतें 

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने स्ट्रगल को याद किया और बताया कि उनके पिता 9 साल की उम्र में मंगलौर से भाग गए थे और कड़ी मेहनत के दम पर मुंबई के रेस्टोरेंट के मालिक बनें. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनके पिता टेबल साफ करने का काम करते थे. इतना ही नहीं सोने के लिए चावल की बोरियों को बिछाकर सोते थे. धीरे-धीरे हमने इस रेस्टोरेंट को खरीद लिया और तीन इमारत के मालिक बन गए. सुनील ने बताया कि आज भी मेरे पास वह तीनों इमारतें हैं, जहां से मेरे पिता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 

125 करोड़ के मालिक हैं सुनील शेट्टी 

सुनील शेट्टी ने कई असफल फिल्मों के बाद 1992 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके इनकम के कई सोर्स हैं, सुनील शेट्टी का खुद का प्रोडक्शन हाउस से लेकर रियल स्टेट बिजनेस है और उन्होंने कई सारे स्टार्टअप में भी इन्वेस्टमेंट किया है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट है. वहीं, सुनील शेट्टी का बार एंड क्लब नाम का एक रेस्टोरेंट भी है. कर्नाटक के उडुपी सहित देश के कई शहरों में उनके रेस्टोरेंट और होटल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Former DGMO ने कहा- 'पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ...'